नेकेड हालत में बाइक चला रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. पता चला है कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करके भाग रहा था. यह घटना मलेशिया की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मीट काटने वाले चाकू से शख्स ने पत्नी और दो महीने के बच्चे का कत्ल कर दिया. फिर वह मौके से फरार हो गया.
स्थानीय पुलिस को 4 जुलाई को 26 साल की महिला और 2 महीने के बच्चे की लाश कम्पंग बाकर बाटू (जोहोर बाहरु) में मौजूद घर से मिली थी. दोनों के गले पर धारधार हथियार के निशान थे. वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया और मलेशिया की सड़कों पर नग्नावस्था में बाइक चलाता दिखा.
इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी लोगों से मिली. इसके बाद 24 साल के आरोपी परमास जया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की लाल रंग की मोटरसाइकिल और मीट काटने वाला चाकू बरामद कर लिया है. परमास की पत्नी का नाम हजर नुरस्याहिरिन रोसमान बताया गया है.
पिता को नहीं हुआ यकीन
हजर के पिता रोसमान अहमद को जब इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि कपल (परमास और हजर) इस महीने के बाद वेडिंग रिसेप्शन करने की सोच रहा था. क्योंकि मलेशिया में कोरोना प्रतिबंधों में अब कई तरह की छूट मिली हैं. जिसके बाद उन्होंने रिसेप्शन को लेकर प्लानिंग की थी. दोनों की शादी पिछले साल हुई थी.
उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया, मेरी बेटी और दामाद बहुत अच्छे थे. उनके बीच कोई परेशानी नहीं थी. मैंने कभी भी नहीं सुना कि दोनों के बीच कभी लड़ाई हुई हो. हां, मुझे यह जरूर पता था कि कि मेरे दामाद के पास कोई स्थाई नौकरी नहीं है. क्योकि उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
रोसमान अहमद ने बताया कि उनके दामाद ने कभी भी आर्थिक हालात को लेकर कुछ नहीं बताया, उनको पार्टटाइम काम मिल गया था. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.