scorecardresearch
 

विकास दुबे के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर यूपी पुलिस के आईजी को दी धमकी, युवक से पूछताछ

बिकरू कांड (Bikru Case) के एक साल पूरे होने पर विकास दुबे (Vikas Dubey) के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agarwal) को मारने की धमकी (Life threat) देने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
आईजी मोहित अग्रवाल
आईजी मोहित अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • औरैया पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा
  • राहुल सोनी से हो रही है पूछताछ

कानपुर के बिकरू कांड (Bikru Case) के एक साल पूरे हो गए हैं. इस वारदात के एक साल पूरे होने पर विकास दुबे (Vikas Dubey) के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agarwal) को मारने की धमकी (Life threat) देने का मामला सामने आया है. इस मामले में औरैया पुलिस एक्टिव हो गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के नाम से बने फेसबुक अकॉउंट से आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. औरैया पुलिस जिस शख्स से पूछताछ कर रही है, उसका नाम राहुल सोनी है. बताया जा रहा है कि राहुल सोनी अछल्दा क्षेत्र का रहने वाला है.

क्या है पूरा मामला
बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के नाम पर एक फेसबुई आईडी चल रही है. इस फेसबुक आईडी के एक पोस्ट ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. इस पोस्ट में आईजी मोहित अग्रवाल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने आईटी के साथ ही सर्विलांस टीम के जरिए मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

पुलिस ने औरैया जिले के अछल्दा से एक युवक राहुल सोनी को पूछताछ के लिए उठाया है. बताया जा रहा है कि इसकी मेल आईडी से ही विकास दुबे के नाम से फेसबुक आईडी बनाई गई है. इस आईडी पर हथियारों की काफी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. पुलिस राहुल सोनी से पूछताछ करके मामले के तह में जाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

एनकाउंटर में मारा गया था विकास दुबे
पिछले साल 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों को पकड़ने गए डीएसपी देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एक-एक पुलिसकर्मी को दर्जनों गोलियां मारी थीं. पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. 45 आरोपी जेल में बंद हैं.

(रिपोर्ट- सूर्या शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement