scorecardresearch
 

'शादी, सेक्स, पत्नी की प्रेग्नेंसी', काम की लिस्ट बनाकर शख्स ने खेला खूनी खेल!

एक शख्‍स ने पत्नी के कहने पर पूर्व प्रेमी को गोली मार दी थी. अब इस घटना से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

Advertisement
X
बियांका एडमंडस और ग्‍लेन कैसिडी (Credit: Biannca Edmunds Glen Cassidy )
बियांका एडमंडस और ग्‍लेन कैसिडी (Credit: Biannca Edmunds Glen Cassidy )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न का है मामला
  • साल 2016 में हुई थी दो लोगों की हत्‍या

एक महिला ने पूर्व प्रेमी की हत्या करवा दी. इस हत्या को महिला के पति ने अंजाम दिया. मर्डर को अंजाम देने से पहले पति ने मोबाइल में एक 'काम की लिस्‍ट' (To Do List) बनाई थी. पति की इच्‍छा थी कि मर्डर के बाद वह 'जी भरकर पत्नी के साथ रोमांस' करे. लेकिन, पति खुद भी चाकूबाजी का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement

यह मामला साल 2016 का है. ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ऑफ विक्टोरिया में इस पर सुनवाई हो रही है. महिला पर आरोप है कि उसने पति को कहा कि बच्‍चे की खातिर उसके पूर्व पार्टनर की हत्या कर दे. दरअसल, पूर्व पार्टनर ने महिला से अपने बच्चे के साथ ज्यादा समय बिताने की इच्छा जताई थी.

आरोप है कि ग्‍लेन कैसिडी ने माइकल कैपोसिएना को कथित तौर पर अपनी पत्‍नी बियांका एडमंडस (35) के कहने पर मारा. एडमंडस ने अपने पति कैसिडी को कहा था कि वह माइकल कैपोसिएना को मेलबर्न के वेस्‍टमीडाउस में स्थित घर में खत्‍म कर दे. 

मर्डर से पहले बनाई थी ये लिस्‍ट

बाद में दोनों के बीच हुए विवाद में कैसिडी की भी मौत हो गई. उन पर दो से तीन बार चाकू से हमला किया गया था. 

सुप्रीम कोर्ट ऑफ विक्‍टोरिया में इस मामले की सुनवाई के दौरान ज्‍यूरी को इससे संबंधित वह लिस्‍ट भी दिखाई गई, जिसमें सामने आया कि कैसिडी के कामों की लिस्‍ट में शादी, सेक्स और पत्नी की प्रेग्नेंसी जैसी चीजें शामिल थीं. वह यह सभी काम मर्डर को अंजाम देने के बाद करना चाहता था.

Advertisement

रिपोर्ट के मुत‍ाबिक तब कैसिडी ने केवल एक गोली से माइकल कैपोसिएना को मारा था. इसके बाद उन्‍होंने अपनी खाली राइफल उनकी गर्लफ्रेंड सिल्‍वाना सिल्‍वा को दिखाई थी. जिन्‍होंने बाद में इस मामले के बारे में बताया था. 

कोर्ट में दिखाया गया सीसीटीवी 
इस मामले में कोर्ट के अंदर वो फुटेज भी दिखाया गया, जिसमें कैसिडी ने कैपोसिएना के घर के दरवाजे को खटखटाया था और फिर गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, एडमंडस ने खुद पर लगे आरोपों को कोर्ट में नकार दिया. मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी है.

 

Advertisement
Advertisement