scorecardresearch
 

राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा का पेपर लीक करने वाला बत्ती लाल मीणा कौन है?

एसओजी की पूछताछ में आरोपी संजय मीणा ने बत्तीलाल मीणा के नाम का खुलासा किया है. वह भी इस गिरोह का मुख्य सूत्रधार है. संजय मीणा को उसी ने रीट की पहली पारी की परीक्षा का पेपर दिया था. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि बत्तीलाल मीणा को पेपर किसने दिया?

Advertisement
X
कौन है बत्तीलाल मीणा? (फोटो- आजतक)
कौन है बत्तीलाल मीणा? (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुद को बताता है कांग्रेस का नेता
  • संजय मीणा ने बत्ती लाल मीणा के नाम का किया खुलासा
  • बत्ती लाल ने संजय मीणा को दिया था पेपर

सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपी, पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय मीणा को ही माना जा रहा था. लेकिन पूछताछ में उसके द्वारा किए खुलासे के बाद इस प्रकरण में एक और नया मोड़ आ गया है. एसओजी की पूछताछ में आरोपी संजय मीणा ने बत्तीलाल मीणा के नाम का खुलासा किया है. वह भी इस गिरोह का मुख्य सूत्रधार है.

Advertisement

संजय मीणा को उसी ने रीट की पहली पारी की परीक्षा का पेपर दिया था. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि बत्तीलाल मीणा को पेपर किसने दिया? बत्तीलाल मीणा, कांग्रेस कार्यकर्ता है. उसकी कांग्रेस के कई विधायकों व पदाधिकारियों से नजदीकी भी हैं. 

जिले के दो विधायकों से उसकी नजदीकी बताई जा रही है. कई बार वह पीसीसी कार्यालय जयपुर में भी आता-जाता था. वहीं सोशल मीडिया पर बत्तीलाल व कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, इसमें मंत्री, विधायक सहित कई नेताओं के साथ वह खड़ा दिखाई दे रहा है. 

खुद को युवा कांग्रेस नेता लिखता है मीणा

व्हाट्सऐप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर वह खुद को कांग्रेस युवा नेता लिखता था. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहता है. इसके अलावा नेताओं के स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रमों में भी उसकी भागीदारी रहती थी. वहीं गत दिनों कांग्रेस के पंचायत चुनाव प्रचार में भी वह सक्रिय रहा था. जिला प्रमुख चुनाव के दौरान भी कई फोटों में वह कांग्रेस विधायकों व नेताओं के साथ दिखा था. 

Advertisement

विधायक ने अपनी ओर से नियुक्त किया था प्रतिनिधि

राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐचेर में गठित विद्यालय प्रबंध समिति में खण्डार विधायक अशोक बैरवा की ओर से बत्तीलाल मीणा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. सोशल मीडिया पर 19 जून 2021 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐचेर के लेटर हेड पर विधायक ने इसकी अनुशंसा भी की थी. इस नियुक्ति के बाद उसने अपनी फेसबुक पर विधायक के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी.   

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का भाई

जानकारी में ये भी सामने आया है कि आरोपी बत्तीलाल मीणा सवाईमाधोपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का चचेरा भाई भी है. गत दिनों जिलाध्यक्ष के साथ उसकी फोटो भी वायरल हो रही है. इसके अलावा कांग्रेस के एक प्रदेश सचिव से भी काफी नजदीकी थी, जो लोगों में खासा चर्चा का विषय है.   

पेपर लीक में लंबी चेन का अंदेशा, कई लोगों के पास था पेपर

अब तक की एसओजी जांच में परत दर परत खुल रही है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि लीक पेपर कई लोगों के पास पहुंचा है. अगर पूरे मामले की पड़ताल ठीक से की गई तो ये एक लम्बी चेन निकलेगी. क्योंकि मोबाइल पर बहुत ही तेजी से पेपर वायरल हुआ है. लेकिन जैसे-जैसे एक के बाद एक आरोपी पकड़ा जाएगा उनकी लम्बी फेहरिस्त निकलेगी. 

Advertisement

और पढ़ें- REET पेपर लीक केसः प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

किसी कार्मिक व अधिकारी की भूमिका का संदेह

अब इस मामले में ये भी आशंका है कि आरोपियों तक पेपर लीक करने में किसी अधिकारी एवं कार्मिक की भूमिका भी हो सकती है. क्योंकि बत्तीलाल के संबंध कांग्रेस नेताओं से ही नहीं बल्कि उन नेताओं से संबंध रखने वाले अधिकारियों से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है. आशंका ये है कि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने ही पेपर लीक कर बत्तीलाल या इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को दिया. 

राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीए पास है बत्तीलाल 

सूत्रों ने बताया कि बत्ती लाल मीणा राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीए पास है. वहीं पिछले एक वर्ष से राजनीति में भी सक्रिय है. वह आए दिन किसी न किसी नेता से मिलता रहता था. जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि परिवार में से किसी ने भी रीट की परीक्षा नहीं दी है.

गौरतलब है कि बत्तीलाल मीणा को क्षेत्र विधायक अशोक बेरवा की अनुशंसा पर ऐचेर की विद्यालय में एसएमसी का सदस्य भी मनोनीत किया गया था. ऐचेर की विद्यालय के संस्था प्रधान विश्राम मीणा का कहना है कि बत्ती लाल मीणा को खण्डार विधायक की अनुशंसा पर ही एसएमसी सदस्य बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement