scorecardresearch
 

उत्तराखंड: BJP विधायक सुरेश राठौर पर पार्टी की महिला नेता ने लगाया रेप का आरोप, जांच शुरू

बीजेपी विधायक पर उन्हीं की पार्टी की महिला नेता ने रेप का आरोप लगया है. वहीं सुरेश राठौड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है और कहा कि उन पर लेग सारे आरोप बेबुनियाद हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर रेप का आरोप
बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर रेप का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप
  • BJP की महिला नेता ने लगाए आरोप
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

हरिद्वार के थाना बहादराबाद में बीजेपी के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की एक नेत्री ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें, मई के महीने में विधायक सुरेश राठौर ने इसी महिला नेता के पति और उसके कुछ साथियों पर 30 लाखों रुपयों की रंगदारी मांगने और ब्लैक मेल के मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. 

Advertisement

विधायक पर रेप का मामला दर्ज 

रंगदारी मांगने और ब्लैक मेल के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला नेता के साथियों पर 26 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अब इस महिला ने विधायक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं सुरेश राठौड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है और कहा कि उन पर लेग सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उसके साथ बदला लिया जा रहा है.

पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया  

विधायक का आरोप है कि महिला ने रुपये न देने पर उन्हें  बलात्कार का आरोप लगाने की धमकी दी थी. तब पुलिस ने महिला और उसके पति समेत सभी पांच लोगों को जाल बिछाया और रुपये देने के लिए बुलाकर गिरफ्तार कर लिया था. बाद में महिला नेता ने यह आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया कि राठौर ने उनके साथ बलात्कार किया.  उन्होंने पुलिस को गुमराह किया और विधायक के रूप में अपने दबदबे के कारण खुलेआम घूम रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब विधायक इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल होते हैं तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के साथ-साथ भाजपा नेताओं की नैतिकता का भी अंदाजा लग जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement