बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण के बेतिया की नरकटियागंज विधानसभा से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि UPTET पेपर लीक मामले में रश्मि वर्मा के भाई राय अनूप प्रसाद का नाम सामने आया था. उस समय प्रियंका गांधी ने भी तब बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था.
बिहार के नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को बिहार विधानसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. रश्मि वर्मा ने विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को लिखे पत्र में निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है.
इस्तीफे की वजहों के बारे में नहीं दी कोई जानकारी
विधायक रश्मि वर्मा ने लिखा कि मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता से स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रही हूं. मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करने की कृपा करेंगे. हालांकि, रश्मि वर्मा ने अचानक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के वजहों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गौरतलब है कि रश्मि वर्मा का भाई अनूप प्रसाद को पिछले साल उत्तर प्रदेश TET पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने खुद को नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का भाई बताया था.
इस पूरे मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रश्मि वर्मा पर हमला किया था और कहा था कि यूपी TET पेपर लीक के मास्टरमाइंड का कनेक्शन बीजेपी विधायक से है. रश्मि वर्मा ने मामले के सामने आने के बाद अपने भाई के किसी भी व्यवसाय से किसी प्रकार के कनेक्शन से इंकार कर दिया था.
बता दें कि यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में सबसे बड़ा विलेन पेपर छापने का ठेका लेने वाले आरएसएम कंपनी का मालिक राय अनूप प्रसाद का नाम उभर कर सामने आया था. राय अनूप प्रसाद की रिश्तेदारी बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से बताई जा रही है. राय अनूप प्रसाद को बिना प्रिंटिंग मशीन के ही पेपर प्रिंट करने का ठेका दे दिया गया था.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष बोले- होगी रश्मि वर्मा की वापसी
वहीं, इस इस्तीफे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा, रश्मि वर्मा के साथ कुछ पारिवारिक मुद्दे थे. उन्होंने अपना त्याग पत्र लिखा था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश नहीं किया. उनके निजी मुद्दों का उनके राजनीतिक करियर से कोई लेना-देना नहीं है. वह वापस आएंगी.