राजस्थान के कोटा शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को भाजपा कार्यकर्ता विक्की आर्य की बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी. हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 7-8 बताई गई, जिनमें से 5 बदमाशों को नामजद कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
वहीं, पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या लोहे की पाइप और रोड से की गई है. डीएसपी अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती कॉलोनी निवासी विक्की आर्य शुक्रवार रात को अपने घर से बाइक पर बाजार जाने के लिए निकला था. इस दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने विक्की पर हथियारों से हमला कर दिया. वारदात के बाद परिजन घायल विक्की को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये हत्या दो गुटों के बीच रंजिश और लड़ाई-झगड़े की वजह से हुई है. दिसंबर 2021 में विक्की के दोस्तों ने बनवारी नाम के एक युवक के साथ मारपीट की थी. जिसके चलते पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसी के बाद से ये रंजिश और बढ़ गई थी.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने विक्की की हत्या करने वाले 5 बदमाशों को नामजद किया है. जिसके बाद पुलिस ने राज और निखिल नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन दोनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं परिजनों ने विक्की की हत्या पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उसने आधी जिंदगी भाजपा की सेवा करने में निकाल दी लेकिन भाजपा के कोई भी विधायक मौके पर नहीं पहुंचा. उधर, जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनी ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा जयपुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं. वहां वे मृतक के परिजनों से मिलेंगे.