scorecardresearch
 

कुख्यात गैंगस्टर साजन माली की हत्या करने के लिए लूटी थी बीएमडब्ल्यू कार, पुलिस एक्शन से बच गई गैंगवार

नोएडा के सेक्टर-47 में रहने वाले होटल संचालक अमनदीप से हथियारबंद बदमाशों ने सेक्टर-101 के पास से 3 जुलाई को हथियार के बल पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार लूट ली थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साजन माली की हत्या को लूटी थी बीएमडब्ल्यू कार
  • दिल्ली से चोरी एक और कार बरामद

नोएडा के सेक्टर-47 में रहने वाले होटल संचालक अमनदीप से हथियारबंद बदमाशों ने सेक्टर-101 के पास से 3 जुलाई को हथियार के बल पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) लूट ली थी. घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर-49 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार एक सूचना के आधार पर फिरोजपुर पंजाब के रहने वाले नितिन कुमार, संदीप उर्फ काका और राहुल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू कार, दिल्ली से चोरी की हुई एक आई-20 कार, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद हुआ है.

Advertisement

इन तीनों बदमाशों पर पंजाब में भी लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में 3 जुलाई को हुई बीएमडब्ल्यू कार लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू कार, दिल्ली से चोरी हुई आई-20 कार, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद हुआ है. तीनों बदमाश पंजाब के फिरोजपुर जनपद के रहने वाले हैं. इनके ऊपर पंजाब और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.

फिरोजपुर का शातिर बदमाश है नितिन

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि नितिन फिरोजपुर का शातिर बदमाश है. इसने फिरोजपुर के कुख्यात गैंगस्टर साजन माली के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी.

Advertisement

इस घटना में साजन माली बच गया था. दूसरा नितिन बाल्मीकि समाज से आता है. साजन माली के ऊपर हमला करने के बाद नितिन के समाज के लोग प्रशंसक बन गए हैं. नितिन के सोशल मीडिया पर काफी फालोवर हैं. साजन माली के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद नितिन अपने साथियों के संग दिल्ली आ गया था. 

दरअसल, साजन नितिन की हत्या करने की फिराक में था. नितिन को लगा कि अगर वह साजन की हत्या नहीं कर पाएगा तो साजन उसकी ही हत्या कर देगा. उसने तय किया कि वह साजन की हत्या करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement