scorecardresearch
 

BMW हिट एंड रन केस: 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में मिहिर शाह, पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख की मदद का ऐलान

मुंबई हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि मिहिर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी दाढ़ी हटा दी है और अपने बाल काट दिए हैं.

Advertisement
X
मुंबई हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
मुंबई हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

मुंबई हिट एंड रन केस के आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. अभियोजन पक्ष ने अदालत में कहा कि मिहिर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी दाढ़ी हटा दी है और अपने बाल काट दिए हैं. मिहिर को छिपने में किसने मदद की ये पता करना है, इसलिए आरोपी की पुलिस कस्टडी जरूरी है. इसके बाद कोर्ट ने मिहिर को एक हफ्ते के लिए कस्टडी में भेज दिया.

Advertisement

मुख्य आरोपी मिहिर शाह (24) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. दो दिन पहले रविवार को उसने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से एक स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. उसका पति घायल हो गया था. बुधवार को उसे मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सिवरी कोर्ट) एसपी भोसले के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने सुनवाई के बाद उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने कहा कि यह एक "क्रूर, हृदयहीन अपराध" है. आरोपी को अधिकतम हिरासत में रखा जाना चाहिए. उन्हें यह जांच करने की आवश्यकता है कि उसे भागने में किसने मदद की और साथ ही कार की नंबर प्लेट अभी तक बरामद नहीं हुई है. मिहिर शाह बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था, जिसने रविवार सुबह वर्ली इलाके में कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी थी.

Advertisement

आरोपी के पिता को शिवसेना ने पार्टी से किया बाहर

मुंबई पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने कावेरी नखवा को करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटा था. उसके बाद मिहिर ने कार रोकी, अपने ड्राइवर राजर्षि बिदावत के साथ सीट बदली और दूसरी गाड़ी में भाग गया. ड्राइवर ने कार को पीछे करते समय कावेरी को कुचल दिया था. मिहिर के पिता राजेश शाह, पालघर जिले से शिवसेना के नेता थे. उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है.

पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता का ऐलान

मिहिर शाह के पिता ने हादसे के बाद उसको भागने में सक्रिय रूप से मदद की थी. यही वजह है कि पुलिस ने उनको रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है.

एकनाथ शिंदे ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा!

एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम पीड़ित के परिवार के साथ खड़े हैं. उनको कानूनी और वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपए देंगे. वे हमारे परिवार से हैं." 

Advertisement

crime

आरोपी मिहिर शाह के गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी

बताया जा रहा है कि आरोपी इस खौफनाक हादसे के बाद बोरीवली स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया था. स्कूटी सवार महिला को रौंदने और बोनट पर घसीटकर मारने के बाद उसने अपनी लग्जरी कार सड़क किनारे छोड़ दी. इसके बाद ऑटोरिक्शा से कलानगर से बोरीवली तक गया. इसके बाद गर्लफ्रेंड ने पहले उसकी बहन को कॉल किया, फिर उसके जरिए आरोपी की मां से बात कराई. 

उसकी मां और बहन उससे मिलने बोरीवली आई थी. इसके बाद सभी लोग वहां से शाहपुर के लिए रवाना हो गए. एक दिन शाहपुर में रुकने के बाद मिहिर विरार चला गया. उसकी मां-बहन वापस घर आ गए. विरार में आरोपी अपने एक दोस्त के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था.  बीच-बीच में उसे स्वीच ऑफ कर दे रहा था. पुलिस ने उसके दोस्त का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखा था. 

मंगलवार की सुबह जैसे ही उसके दोस्त ने मोबाइल फोन चालू किया, पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने विरार फाटा स्थित रिजॉर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया. यह भी खुलासा हुआ है कि मिहिर और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच हादसे के बाद 40 बार बातचीत हुई थी. प्रेमिका के घर वो वहां दो घंटे तक सोया भी था. प्रेमिका उसकी बहन पूजा की बिजनेस पार्टनर भी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement