महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक फ्लैट से दो बहनों का शव फंदे से लटकता मिले हैं. घटना सोमवार को सामने आई जब 33 वर्षीय लक्ष्मी पंथारी और उनकी 26 वर्षीय बहन स्नेहा पंथारी के पड़ोसियों ने उनके घर से बदबू आने की शिकायत की. घटना एयरोली सेक्टर 10 की है.
शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो दोनों बहनों के शव छत से लटकते मिले. शव सड़ना शुरू हो चुके थे जिसकी वजह से आसपास बदबू फैल रही थी. पुलिस को अंदेशा हैं कि दोनों बहनों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि माता और पिता के जाने के बाद दोनों उदास थीं.
इसपर भी क्लिक करें- दूध उफनने पर मां का तूफान, कपड़े उतरवाकर बच्चों को पीटा, गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों बहने घर पर प्राइवेट ट्यूशन देती थीं. कभी कभार ही पड़ोसियों से मिलती थीं. कुछ साल पहले दोनों के पिता की मौत हो गई थी. वहीं उनकी मां ने भी सुसाइड कर लिया था. पुलिस के मुताबिक दोनों को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.