scorecardresearch
 

पॉश इलाके में सड़क किनारे मिली नवजात की लाश, कूरियर कवर में लिपटा हुआ था बच्चा

केरल के कोच्चि में पॉश इलाके में सड़क किनारे एक नवजात की लाश मिली है. यह शव कूरियर बॉक्स में था जिसे सफाई कर्मचारियों ने देखा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बच्चे को यहां फेंकने वाले आरोपी की पहचान में जुटी हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के कोच्चि में सड़क किनारे एक नवजात का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस ने कहा कि कोच्चि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने यहां के पॉश पनमपिल्ली नगर में सड़क के किनारे एक नवजात बच्चे को मृत पाया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नगर निकाय कर्मियों को शुकवार की सुबह करीब आठ बजे एक कूरियर कवर में लिपटा हुआ शव मिला, उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें सड़क किनारे एक कवर में बच्चे का शव देखा गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, 'फिलहाल, यह पता चला है कि शव को पास के फ्लैट से फेंका गया था. हालांकि, हम सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.' इस बीच, स्वास्थ्य विभाग और बाल कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement