पश्चिम बंगाल के हुगली में बम धमाका होने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक बम विस्फोट में लड़के की जान चली गई.
यह घटना हुगली जिले के पांडुआ में एक तालाब के पास हुई जहां बच्चों का एक समूह खेल रहा था. पुलिस ने कहा कि लड़के ने पांडुआ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिनसुराह में एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी पर इस धमाके में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि यह पांडुआ में वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से डर फैलाने की राजनीति है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी एक दिन बाद यहां सार्वजनिक रैली करेंगे.
बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में बंगाल के बीरभूम जिले के मारग्राम गांव में बम विस्फोट हुआ था. इस हादसे में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हैं. मृतक का नाम न्यूटन शेख था.
यह घटना रात 10 बजे हुई थी. जब लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल था. एक शख्स की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे.