scorecardresearch
 

क्लब में बाउंसर और महिला ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने पर आरोपी अरेस्ट

सोशल मीडिया पर नाइटक्लब में अश्लील हरकत करते बाउंसर का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे बाउंसर को गिरफ्तार भी कर लिया है. वह फिलहाल 14 दिनों की हिरासत में रहेगा. वहीं वीडियो में दिख रही महिला आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाउंसर को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर में मॉडल/GettyImages)
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाउंसर को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर में मॉडल/GettyImages)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपी बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महिला आरोपी अब तक फरार

एक नाइट क्लब में महिला और बाउंसर की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. वे दोनों इस बात से बेखौफ थे कि क्लब में मौजूद लोग उनका वीडियो बना रहे हैं. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और बाउंसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

मामला रूस का है. 8 अगस्त की रात क्रीमिया के सेवस्तोपोल शहर में यह घटना हुई थी. वह भी तब जब क्लब के पास मौजूद सैकी एयरबेस पर कुछ ही घंटे पहले एक के बाद एक ताबड़तोड़ धमाके हुए थे.

बता दें कि एक समय में क्रीमिया यूक्रेन का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन साल 2014 में ही रूस ने यहां पर कब्जा जमा लिया था. दोनों देशों के बीच अब भी युद्ध चल रहा है. 

वहां मौजूद एक कस्टमर ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. घटना के वक्त क्लब में लाउड म्यूजिक बज रहा था. उन दोनों को इस बात का भी डर नहीं था लोग उन दोनों का वीडियो बना रहे हैं.

रूस में पब्लिक जगहों पर सेक्स प्रतिबंधित है. हालांकि, कानून के उल्लंघन पर दोषियों से फाइन के तौर पर बहुत छोटी रकम वसूली जाती है. इसके अलावा दोषियों को ज्यादा से ज्यादा 15 दिन जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement

पुलिस को इस घटना के बारे में वायरल वीडियो से पता चला, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोषियों की खोज शुरू कर दी.

सेवस्तोपोल शहर के मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर्स ऑफ रूस के डायरेक्टरेट ने एक बयान जारी कर कहा- मामला सामने के तुरंत बाद 32 साल के पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह शख्स उस क्लब में बाउंसर का काम करता था.

फिलहाल आरोपी शख्स 14 दिनों की हिरासत में रहेगा. हालांकि, महिला आरोपी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है.

Advertisement
Advertisement