गुरुग्राम में एक क्लब में 20 बाउंसरों ने डांस को लेकर हुए विवाद में नौ युवकों की कथित तौर पर पिटाई कर दी. आरोप है कि क्लब में युवक बर्थडे पार्टी करने पहुंचे थे. उसी दौरान डांस फ्लोर पर विवाद हो गया. इसके बाद बाउंसरों ने युवकों को लाठियों से बुरी तरह पीटा. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात सेक्टर 47 के डॉकयार्ड क्लब में हुई. यहां कुछ युवक बर्थडे पार्टी के लिए पहुंचे थे. पुलिस ने कहा कि नौ युवकों में से दो को गंभीर चोट आई हैं. उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
क्लब के जूनियर मैनेजर कुलदीप ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, युवकों का ग्रुप डांस फ्लोर पर था. उसी दौरान एक बाउंसर ने उन्हें रुकने के लिए कहा.
पीड़ित ने कहा- गाली-गलौज की, फिर धक्के देकर शुरू कर दी मारपीट
शिकायतकर्ता ने कहा कि बिना किसी वजह के बाउंसर ने गाली देना शुरू कर दिया और धक्के देने लगा. जब बाउंसर से कहा कि धक्के नहीं दो, इस पर उसने अन्य बाउंसरों को बुला लिया. इसके बाद करीब 20 बाउंसरों ने पीटना शुरू कर दिया. युवाओं का ग्रुप क्लब से भाग गया. बाउंसरों ने लाठियों से पीटा.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाउंसरों के खिलाफ सोमवार को सदर थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. सदर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि हमने क्लब के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. इस घटना के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(एजेंसी)