मुंबई के बोरीवली में एक मां ने अपने 16 साल के बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो लड़के ने ट्रेन के सामने खुदकुशी कर ली. बोरीवली जीआरपी ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मां ने पढ़ने के लिए कहा
डिंडोशी पुलिस के अनुसार, ओम भरत बुधवार शाम करीब 7 बजे अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, तभी मां ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे पढ़ने के लिए कहा. इसके बाद भरत ने सुसाइड नोट लिखा और घर से निकल गया. कुछ समय बाद जब उसकी मां घर पहुंची, तो उसे एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं और मैं कभी वापस नहीं आऊंगा.
सुसाइड नोट मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पास के डिंडोशी थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू कर दी. डिंडोशी पुलिस को सूचना मिली कि मलाड और कांदिवली थानों के बीच किसी ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया कि ओम ने ही आत्महत्या की है.
PUBG खेलने से रोका तो मां को मार दी गोली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जब 16 साल के एक लड़के ने इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी, क्योंकि मां उसे PUBG खेलने से रोकती थी. इसी गुस्से में नाबालिग ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मार हत्या कर दी थी. पिता सेना के जवान हैं और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. मां उसे मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने से रोकती थी.
बहन को रूम में बंद किया
हत्या करने के बाद लड़के ने अपनी छोटी बहन को धमकाकर रूम में बंद कर दिया और अपने दोस्तों के साथ पार्टी की. जब शव सड़ने लगा तो उसने पिता को कॉल कर जानकारी दी. आरोपी लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पापा पूछते तो कहता मां पास गई है
आरोपी लड़के के मुताबिक, पापा उसे तीन दिनों से कॉल कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था. जब पूछते थे तो बोलता था कि मम्मी पास में गई है. वह अपनी बहन को बाहर नहीं जाने देता था. खुद खाना लेने जाता और बहन के लिए भी ले आता. उसके पिता ने बोला था कि इसका मोबाइल ले लो, क्योंकि हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता है. आरोपी की मां ने कुछ दिन पहले उससे फोन छीन लिया था.
मोबाइल की लत से परेशान थे घर वाले
लखनऊ के मामले में कहा जा रहा है कि घर में लड़के की मोबाइल की आदत से सभी परेशान थे. आरोपी के मामा ने कहा कि हम सब लोग काफी दुखी हैं. आरोपी का घर में व्यवहार ठीक था. मोबाइल की आदत थी और उसी की वजह से डांट पड़ती थी.
आरोपी के पिता अपनी पिस्टल घर पर अलमारी में रखकर गए थे. इस बात की जानकारी आरोपी को थी. उसने पिस्टल निकाल ली और अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी मम्मी ने उससे मोबाइल छीन लिया था. इसी बात से नाराज होकर उसने खौफनाक कदम उठाया.