बिहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चाकू मारकर कुछ लोगों द्वारा एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या कर आरोपी फरार हो गए. ग्रामीणों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों शव को घटनास्थल पर रखकर प्रदर्शन करते रहे. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पूरा मामला करमचट थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक को बाइक से ले जाकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, फिर युवक के शव को छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए. जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी लोगों को हुई, परिजनों के साथ ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस को विरोध झेलना पड़ा.
लोग पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया करमचट थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. जिस मामले में आरोपी और उसके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
(इनपुट-रंजन कुमार त्रिगुण)
ये भी पढ़ें