scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड ने लीक किया प्राइवेट वीडियो, फिर 80 फीट से गिरने पर लड़की की मौत

एक अपार्टमेंट की 80 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद युवती की मौत हो गई थी. घटना से पहले युवती को उसके पूर्व बॉयफ्रेंड ने धमकी दी थी और कहा था कि वह उसके प्राइवेट वीडियो लीक कर देगा.

Advertisement
X
80 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से दामिल्या जुसिपालियेवा की मौत हो गई थी (Damilya Jossipalenya)
80 फीट की ऊंचाई से गिरने की वजह से दामिल्या जुसिपालियेवा की मौत हो गई थी (Damilya Jossipalenya)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्‍स की धमकी के बाद अपार्टमेंट से गिरी युवती
  • कोर्ट में चल रही है मामले की सुनवाई

एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि वह उसके परिवार को उसके प्राइवेट वीडियो भेज देगा. इसके कुछ दिन बाद ही युवक की एक्स गर्लफ्रेंड की मौत हो गई. ब्रिटेन की घटना को लेकर एक कमेटी जांच कर रही है जिसकी सुनवाई में यह खुलासा हुआ.

Advertisement

ये मामला जून 2017 का है. अपने फ्लैट की 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरने के बाद 24 साल की युवती की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के गिरने पर बॉयफ्रेंड ने शुरुआत में अलग दावा किया था. 

'द सन' के मुताबिक, दामिल्या जुसिपालियेवा के एक्‍स बॉयफ्रेंड एलेसियो बियांची ने कबूल कर लिया है कि उसने युवती के प्राइवेट वीडियो लीक किए थे. आरोपी बियांची ने दामिल्‍या को पीटने की बात पर भी हामी भरी थी. 

दामिल्या जुसिपालियेवा का एक्‍स बॉयफ्रेंड एलेसियो बियांची

एंजायटी की दवा और शराब का किया सेवन 
टॉक्‍सीलॉजी रिपोर्ट में ये सामने आया कि युवती ने बड़ी मात्रा में Xanax (एंजायटी, पैनिक डिस्‍ऑर्डर के लिए उपयोग होने वाली दवा) और कम मात्रा में शराब का सेवन किया था.

यूनिवर्सिटी में हुई थी बॉयफ्रेंड से मुलाकात 
लंदन की रेजेंट यूनिवर्सिटी में बियांची से दामिल्‍या की मुलाकात हुई थी. दामिल्‍या ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्‍ट बनने का सपना देखा था. 

Advertisement

जब एक साथ घूमने गया था कपल 
इससे पहले सामने आया था कि कपल 1 जून 2017 की रात को एक साथ घूमने गया था. फिर अपने फ्लैट पर वापस साथ में लौटा था. ऐसा कहा गया था कि बियांची ने तब दामिल्‍या को तड़के धक्‍का दे दिया था. पर बियांची ने दावा किया कि वह उसे (दामिल्‍या) खुद को नुकसान पहुंचाने से रोकने की कोशिश कर रहा था.

हो चुका था कपल का ब्रेकअप 
दामिल्‍या की बहन ऐनेल जुसिपालियेवा जो दुबई में हैं, उन्‍होंने वहीं से इस मामले में लाइव सबूत पेश किए. उन्‍होंने बताया कि कपल का घटना से पहले ब्रेकअप हो गया था. दोनों का झगड़ा हुआ था, दामिल्‍या को शक था कि बियांची चीट कर रहा है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement