scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, 4 साल से था प्रेम-प्रसंग

मुजफ्फरपुर में प्रेमी की छठ घाट पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने बताया, "4 साल से अयान और युवती में प्रेम-प्रसंग था. दोनों दो साल पहले घर से भाग गए थे. इसको लेकर केस भी दर्ज हुआ था."

Advertisement
X
मृतक (फाइल फोटो)
मृतक (फाइल फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी की छठ घाट पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक को बचाने आए दोस्तों की भी बांधकर पिटाई की गई है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कांटी थाना इलाके के बसतपुर गांव के छठ घाट की है. 

Advertisement

मृतक 19 साल का निहाल उर्फ अयान मेहंदी हसन रोड के हसनपुर टोली का रहने वाला था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने छठ घाट पर गया था. इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर प्रेमी को पकड़ लिया. फिर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को घेरकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.  

प्रेमिका ने बुलाया था मिलने

मृतक के परिजन ने बताया, "4 साल से अयान और युवती में प्रेम प्रसंग था. दोनों दो साल पहले घर से भाग गए थे. इसको लेकर केस भी दर्ज हुआ था. प्रेमिका के अपहरण के आरोप में अयान जेल गया था. अभी भी केस चल ही रहा है. हम लोग चाहते थे कि मामला खत्म हो जाए. कुछ दिनों से लड़की दवाब डाल रही थी कि छठ घाट पर मिलने के लिए आना होगा."

Advertisement

परिजन ने आगे बताया, "रविवार को अर्घ्य चढ़ाने के समय ब्रह्मपुरा से अयान युवती से मिलने के लिए छठ घाट पर गया था. वहीं, लड़की के परिजन ने उसे देख लिया. उन्होंने छेड़खानी के आरोप में खदेड़ना शुरू कर दिया और छठ घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने उसकी पिटाई कर दी." 

मामले में टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया, "ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के अयान की हत्या कांटी थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतक के परिजन एफआईआर दर्ज कराई है. उन लोगों की मांग की है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इस मामले में पुलिस भी कार्रवाई में जुटी है. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी."

Advertisement
Advertisement