एक ऐथलेटिक चैंपियन युवती ने कहा है कि बॉयफ्रेंड ने उनका रेप किया और फिर बॉयफ्रेंड ने उनसे कहा कि कोई भी पीड़िता की बात पर यकीन नहीं करेगा. इसके बाद युवती ने बॉयफ्रेंड की चुपके से रिकॉर्डिंग कर ली. रिकॉर्डिंग में वह अपराध स्वीकार कर रहा है. इसके आधार पर बॉयफ्रेंड को रेप का दोषी ठहराया गया और 5 साल जेल की सजा दी गई.
युवती ने कहा कि उसके प्रेमी को लगा कि वह अपराध करने के बाद बच जाएगा और कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर पाएगा. लेकिन तभी गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का चुपचाप इकबालिया बयान रिकॉर्ड करने का फैसला किया. इसी बयान के आधार पर आरोपी को कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है.
पीड़िता एली विल्सन को उनके बॉयफ्रेंड डेनियल मैक्फारलेन ने दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच यौन शोषण शोषण किया. डेनियल, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्गो में एली के कोच भी रहे थे. एली उस समय प्रतिभावान धावक रही थीं, लेकिन कोच की हरकत की वजह से उनके करियर पर भी ब्रेक लग गया.
डेली मेल के मुताबिक- डेनियल ने नशे में धुत होने के कारण रेप करने की बात इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान मानी थी. डेनियल ने इंस्टाग्राम पर एली को धमकाया भी था जिसके स्क्रीनशॉट एली ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे.
ग्लास्गो की रहने वाली एली ने बताया वह लगातार डेनियल के दुर्व्यवहार को झेल रही थीं. एली ने कहा कि वह अपने साथ हो रही घटना से इस कदर दुखी हो गई थी कि 2019 में ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया था.
रेप की घटना के कुछ दिनों के बाद एली विल्सन ने डेनियल से बातचीत के दौरान यह बात कबूल कर ली कि उसने रेप किया है. एली ने कहा कि रिकॉर्डिंग करते हुए डर भी लग रहा था कि डेनियल को रिकॉर्डिंग के बारे में पता चल जाएगा. यह आशंका भी थी कि डेनियल फिर मारपीट करेगा.
ली ने कहा कि रिकॉर्डिंग वाले दिन भी उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की थी. बाद में डेनियल की यही रिकॉर्डिंग उनके जुर्म को साबित करने की वजह बनी. बीते साल डेनियल को रेप के दो मामलों में दोषी पाया गया और उसे पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.
एली और डेनियल की मुलाकात 2017 में स्टूडेंट एथलेटिक्स के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों 'बेस्ट फ्रेंड' बन गए. जब एली ने यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्गो में पढ़ाई शुरू की तो वह उनके एथलेटिक्स कोच भी रहे.
डेनियल के बारे में एली ने 2020 में पुलिस के समक्ष शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो से भी निलंबित कर दिया गया था.