scorecardresearch
 

बेतिया : घूसखोर एएसआई को विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेतिया में निगरानी विभाग की टीम ने घूसखोर एएसआई (ASI) को गिरफ्तार किया. जिले के नगर थाने में तैनात एएसआई को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. वह केस को मैनेज करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. इसके बाद बाद उसे जेल भेज दिया गया है, विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

Advertisement
X
 एक लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
एक लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केस को मैनेज करने के नाम पर मांग रहा था घूस
  • एक लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्ररवाई की है. देर रात निगरानी विभाग ने एक घूसखोर एएसआई (ASI) को गिरफ्तार किया. नगर थाने के एएसआई को निगरानी की टीम ने एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. केस को मैनेज करने के नाम पर वह रिश्वत मांग रहा था. एएसआई को उसके सरकारी आवास से ही निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

एस के मउआर(डीएसपी) ने कहा बेतिया क्रिश्चन क्वार्टर के रहने वाले  इग्नेशिश ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. जिसको लेकर नगर थाने के एएसआई  ने एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इसको लेकर पीड़ित ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से यह कार्रवाई की गई.

ऐसे ही बिहार के मुशहरी अंचल में कुछ दिन पहले निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी अजित कुमार को रिश्वत लेते पकड़ा था. इसके बाद बिहार सरकार की सेवा में कार्यरत रहे एक आईएएस भी सुर्खियों में थे. वह भी घूसखोरी के आरोप में पकड़े गये थे. जिन्हें निलंबित कर दिया गया था. वह मोहनिया में तब SDO के पद पर तैनात थे. 

 

Advertisement
Advertisement