हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन शादी के दो महीने के भीतर दूसरी बार भाग गई. पहली बार तो वो वापस आ गई थी, लेकिन दूसरी बार अपने साथ सवा लाख रुपए कैश और तीन लाख रुपए के गहने भी ले गई. उसके पति ने उसकी तलाश की तो वो सीसीटीवी फुटेज में अपने प्रेमी के साथ बाइक पर जाती हुई दिखाई दी. पीड़ित पति ने कोसली थाने शिकायत देकर केस दर्ज कराया है. पुलिस अब लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के कोसली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव के निवासी दीपक कुमार के साथ ये हैरतअंगेज घटना घटी है. दीपक ने बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर 2023 को हिंदू रीति रिवाज के तहत पास के ही एक गांव की निवासी मोनिका (20) के साथ हुई थी. वो सिंचाई विभाग में डीसी रेट पर कार्यरत है. शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन 10 दिन बाद उसकी पत्नी मोनिका अचानक घर से लापता हो गई.
पीड़ित पति के मुताबिक, उसकी पत्नी मोनिका काफी दिन तलाश की गई. लेकिन एक दिन वो वापस घर लौट आई. उस वक्त पता चला कि वो शादीपुर निवासी दिलावर के साथ चली गई थी. लेकिन परिवार और गांव के लोगों के द्वारा समझाने के बाद वो अपनी पत्नी को वापस ससुराल ले आया था. लेकिन अब फिर से वह अचानक घर से लापता हो गई है. जिस वक्त मोनिका फरार हुई, उस समय उसका पति अपनी ड्यूटी पर गया था. वो अपने साथ घर में रखे लाखों के कैश और ज्वैलरी ले गई है.
बताया जा रहा है कि मोनिका 1 लाख 25 हजार रुपए और करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा के गहने ले गई है. उसके फरार होने के बाद दीपक ने हर संभव उसकी तलाश की है. उसके मायके से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई है, लेकिन वो अपने घर भी नहीं पहुंची है. इसके बाद गांव में ही लगे कुछ घरों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे, तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि एक सीसीटीवी फुटेज में मोनिका अपने प्रेमी के साथ बाइक पर जाती हुई नजर आ गई. घटना सुबह 9.53 बजे की है.
दीपक कुमार का आरोप है कि बाइक पर बीच में दिलावर नामक लड़का बैठा हुआ था, जो पहले भी मोनिका को लेकर गया था. बाइक को कोई और शख्स चला रहा था. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के बाद पीड़ित पति ने पहले अपने ससुरालवालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कोसली थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ लिखित तहरीर दिया. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. दिलावर और मोनिका की तलाश की जा रही है.