scorecardresearch
 

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी समारोह के बीच मचा कोहराम; बिलख पड़े घरवाले

Bihar News: शादी समारोह के दौरान बारातियों को नाश्ता पहुंचाकर घर लौट रहे दुल्हन के चचेरे भाई की अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को गोली किसने और क्यों मारी है? ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Advertisement
X
युवक की गोली मारकर हत्या. (लाल इनसेट में मृतक रोहित)
युवक की गोली मारकर हत्या. (लाल इनसेट में मृतक रोहित)

Bihar News: आरा जिले में एक शादी समारोह के बीच बहन की डोली उठाने से पहले उसके भाई की अर्थी उठानी पड़ी. जिस घर में पल भर पहले शहनाइयों के शोरगुल की आवाज गूंज रही थी, अचानक चंद लम्हों के बाद एकाएक वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और चारों ओर चीख पुकार सुनाई देने लगी.

Advertisement

यह पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के सैदपुर गांव में रविवार देर रात की है. जहां शादी समारोह के दौरान बारातियों को नाश्ता पहुंचाकर घर लौट रहे दुल्हन के चचेरे भाई की अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

युवक को गोली किसने और क्यों मारी है? ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के साथ पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

मृत युवक सैदपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह (20 साल) है. रोहित बीए का छात्र था और वह फिलहाल घर पर रहकर ही पढ़ाई करता था.

रास्ते में गोली मारने की बात 

जानकारी के अनुसार, सैदपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह के बड़े भाई दिवंगत वीरेन्द्र सिंह की बेटी की रविवार को बारात आई थी. सबकुछ हंसी खुशी के माहौल संपन्न हो भी रहा था. इसी बीच धर्मेंद्र सिंह का बेटा रोहित कुमार सिंह शामियाना में बारातियों को नाश्ता पहुंचाने गया था और जब वह घर लौट रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

बारातियों को नाश्ता देने गया था रोहित

हत्या की इस घटना की जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली उनके बीच कोहराम मच गया और दुल्हन के घर से लेकर बारातियों से भरे शामियाने में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक के परिजनों की मानें तो रोहित बारातियों को नाश्ता पहुंचाने के लिए शामियाना में गया हुआ था और इस बीच घर में खबर आई कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक को गोली शादी समारोह के दौरान लगी है. गोली किसने और क्यों मारी है? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

एसपी ने बताया हर्ष फायर का मामला 

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सैदपुर गांव में एक बारात आई थी. प्राथमिक सूचना के अनुसार जय माल के दौरान हर्ष फायरिंग के क्रम में रोहित कुमार सिंह पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह की गोली लगने के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गई. घटना से संबंधित वीडियो फुटेज और अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है और अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. हालांकि, अभी तक वादी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement