
इंदौर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर रविवार शाम को एक युवक को चाकुओं से गोद कर मार डाला गया. मरने वाले की पहचान 21 साल के समीर खान के तौर पर हुई है जो देवास का रहने वाला था. राओजी बाजार पुलिस स्टेशन के तहत हुई इस घटना में समीर खान पर दो भाइयों ने चाकू से 30 से ज्यादा वार किए. बताया जा रहा है कि हमलावरों की बहन के साथ समीर खान दो महीने पहले गायब हो गया था और फिर अहमदाबाद जाकर उससे शादी कर ली थी.
पुलिस के मुताबिक समीर खान रविवार को पहली बार अपनी पत्नी के साथ उसके मायके आया था. शहर एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया, समीर इंदौर में अपनी पत्नी के पिता की दुकान पर काम करता था और इस परिवार का दूर का रिश्तेदार लगता था. रविवार को पत्नी के दोनों भाई समीर को इस बहाने बाहर ले गए कि उसे वो दुकान दिखानी है जहां उसके लिए वो काम खोल कर देने की सोच रहे हैं. डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरेट से थोड़ी दूरी पर दोनों भाइयों ने समीर पर कई बार चाकुओं से वार किए और फिर वहां से भाग गए.
इस घटना के कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और समीर को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वो अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था. समीर पर हमला करने वाले भाइयों की पहचान 24 साल के वकार और 22 साल के अयाज के तौर पर हुई है.
पुलिस हत्या का केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने समीर की पत्नी के घरवालों के बयान दर्ज किए हैं. लेकिन सदमे में होने की वजह से समीर की पत्नी का अभी बयान नहीं लिया जा सका है.