scorecardresearch
 

Ex-Girlfriend के हाथ-पैर बांध जिंदा सूटकेस में डाला, फिर जंगल में फेंक आया शख्स, हत्यारे को मिली ये सजा!

शख्स ने लड़की के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह पर टेप लगा दिया. उसे जिंदा ही एक सूटकेस (Man Stuffs Girlfriend in Suitcase) में डाल दिया. फिर वो सूटकेस को ड्राइव कर करीब 20 किलोमीटर दूर ले गया और कनेक्टिकट के पास जंगल में फेंक दिया.

Advertisement
X
दोनों के बीच दोस्ती थी (फ़ोटो- Instagram)
दोनों के बीच दोस्ती थी (फ़ोटो- Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने की एक्स-गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या
  • अमेरिकी युवक को कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

एक युवक ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड (Ex-Girlfriend) के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं. इस अमेरिकी युवक ने पहले तो लड़की की बेरहमी से पिटाई की फिर उसे जिंदा सूटकेस में भरकर जंगल में फेंक दिया. जिसके चलते लड़की ने सूटकेस में ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद कोर्ट ने युवक को बेहद कड़ी सजा सुनाई. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के क्वींस में एक बॉयफ्रेंड (Boyfriend) गुस्से में इस हद तक चला गया कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड (Ex Girlfriend) की जान ले ली. इस केस में 26 साल के जेवियर ड सिल्वा रोजास (Javier Da Silva Rojas) को कोर्ट ने 30 साल की जेल की सजा सुनाई है. जेवियर ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड 24 वर्षीय वैलेरी रेयेस (Valerie Reyes) की 2019 में बेरहमी से हत्या (Brutal Murder) कर दी थी.

बताया गया कि वैलेरी और जेवियर के बीच दोस्ती थी. लेकिन किसी बात पर अचानक से दोनों अलग हो गए. इसी बीच एक दिन जेवियर वैलेरी के घर में दाखिल हुआ, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान जेवियर ने वैलेरी के सिर पर प्रहार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. वैलेरी के चेहरे पर भी बुरी तरह चोट लग गई. लेकिन जेवियर का इतने से भी मन नहीं भरा. 

Advertisement

जेवियर ने वैलेरी के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह पर टेप लगा दिया. उसे जिंदा ही एक सूटकेस (Man Stuffs Girlfriend in Suitcase) में डाल दिया. फिर वो सूटकेस को ड्राइव कर करीब 20 किलोमीटर दूर ले गया और कनेक्टिकट के पास जंगल में फेंक दिया.

लड़की की मौत दम घुटने से हुई

पुलिस के मुताबिक, लड़की की मौत दम घुटने से हुई थी. क्योंकि जेवियर ने जिंदा ही उसे सूटकेस में डाल दिया था. दो दिन जब लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, तब पुलिस ने जेवियर से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. लड़की की बॉडी एक हफ्ते बाद जंगल से मिली. 
 
जांच के दौरान पता चला कि हत्या के बाद जेवियर ने वैलेरी का लैपटॉप और डेबिट कार्ड चुरा लिया था. उसने लड़की के खाते से करीब 4 लाख रुपये भी निकाल लिए थे. पुलिस ने जेवियर को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेस किया, जहां बीते 23 सितंबर को उसे कोर्ट ने 30 साल की कैद की सजा सुनाई. वहीं वैलेरी की मां ने कोर्ट से अपील की कि उसकी बेटी के हत्यारे को दर्दनाक सजा दी जाए.

Advertisement
Advertisement