देश की राजधानी दिल्ली में घर के बाहर जमावड़ा लगाने से मना करने पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक डिलीवरी बॉय का काम करता है. उसने कुछ युवकों को घर के बाहर जमावड़ा लगाने से मना किया था. इसको लेकर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके की है. मारपीट करने वाले लड़कों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को जख्मी कर दिया. इनमें करण नाम के युवक पर 8 बार चाकू से हमला किया गया, उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर आ जाती तो करण की मौत नहीं हुई होती.
बताया जा रहा है कि इस घटना से एक दिन पहले पुलिस को सूचना दी गई थी कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति केकुछ लड़के एक गली में लड़कियों पर फब्तियां कस रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लौट आई. इसके बाद लड़के अगले दिन शिकायतकर्ता के घर के बाहर पहुंचकर बैठ गए.
घर के बाहर मौजूद थे आरोपी, युवक के पहुंचते ही किया हमला
शिकायतकर्ता युवक जैसे ही घर के बाहर पहुंचा तो दबंगों ने चाकूबाजी शुरू कर दी. इससे 23 वर्षीय करण गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंगों ने करण पर 8 बार चाकू से हमला किया. इसके साथ उसके चाचा, चाची और चचेरे भाई को भी जख्मी कर दिया. घटना के समय आरोपियों ने आस-पास के सीसीटीवी भी डैमेज कर दिए थे.
पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को हिरासत में लिया
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. घायल करण को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है, अन्य की तलाश की जा रही है.
इस घटना को लेकर मृतक के चाचा दीपक ने कहा कि मेरे भतीजे की कल राज 8 से 10 लड़कों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. रोड पर ये लोग गांजा पीते थे. महिलाओं पर कमेंट करते थे. इसी को लेकर एक दिन पहले उन्हें रोका था. उस समय पुलिस भी आई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
(रिपोर्टः आनंद कुमार)