scorecardresearch
 

गुजरात में BSF जवान की पीट-पीट कर हत्या, बेटी का वीडियो वायरल होने का किया था विरोध

गुजरात में बेटी के आपत्तिजनक वीडियो का विरोध करने पर बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जवान की बेटी का वीडियो वायरल कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
गुजरात में BSF जवान की पीट-पीट कर हत्या. (File Photo)
गुजरात में BSF जवान की पीट-पीट कर हत्या. (File Photo)

गुजरात के नडियाद के वनिपुरामा में एक युवक ने BSF जवान की बेटी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसके बाद जब BSF जवान युवक को डांटने उसके घर पहुंचा तो उस पर 7 लोगों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इससे BSF जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक जवान बीएसएफ 56 मेहसाना में तैनात था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नदियाद तहसील के वनीपुरा गांव के शैलेश उर्फ सुनील जादव ने कुछ दिन पहले BSF जवान मेलजिभाई वाघेला की बेटी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इस मामले को लेकर बीएसएफ जवान मेलजीभाई उनके बेटे और अन्य परिजन शैलेश के घर परिवार को डांटने पहुंचे. उस दौरान शैलेश घर पर नहीं था. आरोपी के परिवार के लोगों ने जवान से कहा कि बेटे को बदनाम कर रहे हो.

इस दौरान आरोपी युवक के परिजन बीएसएफ जवान के साथ विवाद करने लगे. आरोपी शैलेश उर्फ ​​सुनील के पिता दिनेशभाई छाबाभाई जादव, चाचा अरविंदभाई छाबाभाई जादव, दादा छाबाभाई चतुरभाई जादव, सचिन अरविंदभाई जादव, भावेश चिमनभाई जादव, कैलाशबेन अरविंदभाई जादव और शांताबेन चिमनभाई जादव ने लाठी, आरी और फावड़े से जवान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवान को बेरहमी से पीटा. इस दौरान बीएसएफ जवान का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

Advertisement

जवान के बेटे की हालत गंभीर, अहमदाबाद किया गया रेफर 

सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जवान और उसके बेटे नवदीप को नडियाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं जवान के बेटे नवदीप को अहमदाबाद सिविल अस्पताल रेफर कर दिया है.

इस मामले में जवान की पत्नी मंजुलाबेन ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 302, 307, 323, 504, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिवार को सौंप दिया है. बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और बीएसएफ के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. बीएसएफ जवान के परिवार में पत्नी, 3 बेटे और एक बेटी है.

Advertisement
Advertisement