scorecardresearch
 

'हम अपराध की दुनिया छोड़ रहे हैं', गले में तख्ती लटकाए थाने पहुंचे दो शातिर बदमाश, फिर...

बुलंदशहर में दो बदमाश गले में तख्ती लटकाए थाने पहुंचे. इन दोनों पर हत्या, लूट आदि जैसे गम्भीर केस दर्ज हैं. दोनों ने गले में लटकाई तख्ती पर अपराध की दुनिया को छोड़ देने की बात लिखी हुई थी.

Advertisement
X
दोनों बदमाशों ने किया सरेंडर.
दोनों बदमाशों ने किया सरेंडर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जून को दिया था आपराधिक वारदात को अंजाम
  • कोर्ट में पेश करके दोनों बदमाशों को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक थाने में दो बदमाश गले में सरेंडर की तख्ती डालकर पहुंचे. शाहरुख और अतीक नाम के दो अपराधी जब थाने पहुंचे तो दोनों के गले में एक तख्ती लटकी थी, जिसमें अपराध की दुनिया को अलविदा करने की बात लिखी हुई थी.

Advertisement

दोनों के गले में लटकी तख्ती में लिखा था, ''हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं.''  दोनों को इस तरह थाने में सरेंडर करता देख पुलिस भी हैरान थी. बुलंदशहर सिटी के एसपी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि दोनों बदमाश हत्या, लूट आदि जैसे गम्भीर मामलों में वांछित चल रहे थे. 17 जून को भी इन लोगों ने एक वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद 19 जून को पुलिस की टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया.

लेकिन दूसरे आरोपी ने कुछ साथियों ने मिलकर पुलिस के कब्जे से उसे छुड़ा लिया. फिर पुलिस को धमकी देकर भाग निकले. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक और केस दर्ज कर लिया. पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि वे दोनों खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच गए.

Advertisement

एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही थी. दोनों के ऊपर हत्या, लूट आदि जैसे गम्भीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों ने सरेंडर कर दिया है. दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement