उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र में मंगलवार रात नाबालिग लड़की को घर में नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर बलात्कार का मामला पता चला है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को बुधवार आधी रात को करीब 1 बजे गिरफ्तार किया गया.
असल में, तहरीर और पीड़िता के मुताबिक मंगलवार रात पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर में घुस आया. उसने घर की लाइट बंद कर सोती हुई नाबालिग लड़की को बेहोशी की दवा सुंघाई और उसे अगवा कर ले गया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक ने उसके साथ गंदा काम किया था.
जैसे ही पीड़िता होश में आई आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और धमकी दी कि यदि उसने शोर मचाया तो चेहरा तेजाब से जला कर उसे जान से मार देगा. उसी दौरान परिजनों की आंख खुली. लड़की को पास में न पाकर ढूंढा तो घर के बाहर खड़े टैंकर की आड़ में आरोपी को गलत काम करते हुए देखा गया. शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन इसी दौरान मौका पाकर आरोपी भाग निकला. लेकिन बुधवार देर रात पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस का कहना है कि तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. बुलंदशहर के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात की घटना है. बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.