scorecardresearch
 

बुलंदशहर: पुलिस PTI के खिलाफ रेप का केस दर्ज, पीड़िता सब इंस्पेक्टर ने लगा ली थी फांसी

आरोपी पीटीआई की यातनाओं से तंग आकर महिला सब इंस्पेक्टर ने बीती 1 जनवरी को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि लेडी सब इंस्पेक्टर के भाई की शिकायत के बाद मुरादाबाद पीटीसी में तैनात पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी. (सांकेतिक तस्वीर)
पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 जनवरी 2021 को पीड़िता ने लगा ली थी फांसी
  • पुलिस पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज
  • मृतका के भाई ने एसएसपी से की थी शिकायत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि शख्स ने लेडी सब इंस्पेक्टर की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. रेप के अलावा आरोपी ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और वह पीड़िता का यौन शोषण करता था.

Advertisement

आरोपी पीटीआई की यातनाओं से तंग आकर महिला सब इंस्पेक्टर ने 1 जनवरी, 2021 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि लेडी सब इंस्पेक्टर के भाई की शिकायत के बाद मुरादाबाद पीटीसी में तैनात पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि पीटीआई ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के भाई ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपा था.

मृतका के भाई के मुताबिक उसकी बहन आखिरी बार 28 दिसंबर, 2020 को आरोपी से मिली थी. उसने बताया कि पीटीआई ने उसे चाय पीने के बहाने बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला सब  इंस्पेक्टर की शादी तय हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसपर शादी ना करने का दबाव बना रहा था.

Advertisement

बता दें कि मृतका 2015 बैच की पुलिस सब इंस्पेक्टर थी. उनका घर शामली जिले में है और वो बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर थाने में तैनात थी. मृतका रोज मकान मालकिन के साथ खाना खाती थी.एक जनवरी की शाम 7 बजे मकान मालकिन ने खाने के लिए उनको आवाज लगाई थी लेकिन उन्होंने कुछ देर में आने की बात कही थी. रात 9 बजे तक महिला खाना खाने नीचे नहीं आई. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा ली थी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement