उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव सिरोरा में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद हत्या कर गड्ढे में दबा दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग लड़की के साथ पहले रेप किया गया. उसके बाद उसकी हत्या की गई है.
पुलिस ने आरोपी के घर से ही नाबालिग लड़की का शव बरामद कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में जांच की और पीड़िता के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की. हालांकि आरोपी अभी तक फरार है और उसके पिता को पुलिस में हिरासत में लिया गया है.
पानी पीने गई फिर नहीं लौटी
मामला अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरौरा गांव का बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की जो कि गांव में ही रहती थी. 25 फरवरी को वह खेत पर मां और बहन के साथ काम कर रही थी. थोड़ी देर में वह पानी पीने गई लेकिन लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने तलाशा और वह नहीं मिली.
परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में 28 फरवरी दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस और परिजन लगातार बिटिया को तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार सुबह किसी ने सूचना दी की एक उन्हीं के जाति के व्यक्ति के मकान में एक शव को दबाया गया है. इस सूचना पर गांव के लोग घर पर पहुंचे तथा वहां ताजा मिट्टी और गड्ढा देखा गया जिस पर थाना पुलिस को सूचना दी गई.
थाना पुलिस ने मौके पर आकर गढ्ढे को खुदवाया तो उसमें से लड़की का शव बरामद हुआ. पूरा गांव इस सूचना पर मौके पर इकट्ठा हो गया. एसडीएम और सीओ भी घटना पर पहुंच गए और ग्रामीण तथा परिजनों से जानकारी ली. घटना के बारे में पिता का कहना है कि आरोपी ने नशे में उनकी बेटी के साथ रेप किया है और शव को गड्ढे में दबा दिया है. बताया गया कि मृतका नाबालिग लड़की पूरी तरह बोल नहीं पाती थी और हकला-हकला कर बोलती थी.
25 फरवरी से थी लापताः पुलिस
एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसपी ने गांव वाले से जानकारी ली. परिजनों से जानकारी ली और उसके बाद बताया कि मृतका पिछड़ी जाति की थी और 25 फरवरी से लापता थी. उसकी तलाश की जा रही थी. 28 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज की गई. नाबालिग का शव गांव के ही एक घर के बाहर बने अहाते के गड्ढे से बरामद हुआ है.
उन्होंने कहा कि लड़की का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सभी आशंकाओं के बारे में जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद से ही मिलेगी. आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है और आरोपी की तलाश तथा पूछताछ की जा रही है.
थाना अनूपशहर क्षेत्र से लापता लड़की का शव गड्ढे से बरामद होने की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाइट। @UPGovt @HomeDepttUP @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/pNzYU15OUn
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 2, 2021
घटना के बारे में मौके पर पहुंचे बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले खेत पर मां और बहनों के साथ काम कर रही बिटिया पानी पीने के लिए गई थी लेकिन लौटकर खेत पर नहीं आई. परिजनों ने सोचा घर पर होगी लेकिन घर पर भी नहीं मिली. लौटने के बाद भी तलाशा तो वह नहीं मिली. इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. आज शव बरामद हुआ है. बिटिया के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है जिसके बारे में परीक्षण कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रदेश सरकार से रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत लड़की के परिजनों को मुआवजा नियमानुसार देने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
अलीगढ़ः दलित लड़की का शव खेत में मिला, रेप की आशंका
इस बीच अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में एक दलित लड़की की मौत के बाद हंगामा मच गया. दलित लड़की का शव इलाके में एक खेत में मिला. पोस्टमार्टम के लिए शव लेने गांव पहुंची पुलिस को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. परिवार का आरोप है कि लड़की के साथ पहले रेप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की का शव मिलने से इलाके के लोग काफी आक्रोशित हैं. दलित लड़की की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. कहा जा रहा है कि लड़की रविवार सुबह करीब 11 बजे खेत में जानवरों के लिए चारा इकट्ठा करने गई थी लेकिन जब वह लंबे समय तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की.
पुलिस ने सोमवार को कहा कि शुरुआती जांच के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई. परिवार ने इस मामले में लड़की के साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया है.