scorecardresearch
 

बिहार: प्रेमी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, प्रेमिका की मां बोली- युवक ने खुद लगाई है आग

सीवान से एक युवक को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. आरोप है कि किसी के विवाद के चलते प्रेमिका के परिजनों ने उस पर तेल डालकर आग लगा दी. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश
  • प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था युवक
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिहार के सीवान से एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि पीड़ित अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया. यह घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है. पीड़ित पेशे से पत्रकार है और वो पिछले दो सालों से अपनी प्रेमिका के साथ फोन पर संपर्क में है और सीवान उससे मिलने आता जाता रहता था. 

Advertisement

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को जिंदा जलाया 

युवक को तड़पता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जले युवक को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपने प्रेमी को बचाने के प्रयास में प्रेमिका भी झुलस गई है. युवक की पहचान 31 साल के रामू कुमार के रूप में हुई है जो यूपी के उरई का रहने वाला है. उसके पास से एक आधार कार्ड और एक प्रेस कार्ड मिला है. पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

प्रेमी को बचाने में प्रेमिका भी झुलसी 

ग्रामीणों के अनुसार प्रेमी रामू गुरुवार को अपनी प्रेमिका के घर आया था. वहीं प्रेमिका के परिजनों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका के परिजनों ने उस पर तेल डालकर जिंदा जला दिया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसे बचाने के प्रयास में उसकी प्रेमिका भी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका इलाज पीएचसी में चल रहा है. 

Advertisement

प्रेमिका की मां बोली हमने नहीं जलाया 

वहीं इस मामले पर प्रेमिका की मां का कहना है कि उनकी बेटी शादीशुदा है और कानपुर में रहती है. दामाद भी आए थे जो बृहस्पतिवार चले गए थे. कुछ देर बाद रामू आ गया और घर पर शोर मचाने लगा. उसने अपने ऊपर खुद ही तेल छिड़का और मेरी बेटी पर भी तेल डाल दिया और खुद ही आग लगा लगी,  हम सब बेकसूर हैं. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

फिलहाल पुलिस गांव में पहुंचकर छानबीन कर रही है कि आखिर युवक को किसने जलाया और क्यों जलाया? इस मुद्दे पर सीवान पुलिस का कहना है कि हम लोग को सूचना मिली कि एक युवक को जला दिया गया है. पीड़ित को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले आए. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement