scorecardresearch
 

बिहार: TVS शोरूम के मालिक की हत्या, लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

हाजीपुर से धनतेरस पर एक कारोबारी से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले डराकर कारोबारी से लूट की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें कारोबारी की मौत हो गई.

Advertisement
X
धनतेरस पर बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
धनतेरस पर बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TVS एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी
  • इलाज के दौरान कारोबारी की मौत

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं, धनतेरस पर एक कारोबारी से लूट और हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले डराकर कारोबारी से लूट की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से कारोबारी खून से लथपथ जमीन पर गिर गया. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है. दिवाली से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली 
   
यह वारदात हाजीपुर नगर थाना इलाके के कोनहारा घाट की है. इन दिनों हर तरफ त्योहारी सीजन पर बंपर सेल चल रही है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. टीवीएस मोटरसाइकिल और स्कूटी का शोरूम चलाने वाले नीरज रात के समय अपना काम समेट कर घर लौट रहे थे. तभी पहले से ही घात लगाकर उनके घर के बाहर बैठे बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना से पहले बदमाशों ने करोबारी के घर की पहले से ही रेकी कर रखी थी.    

पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

पुलिस को सीसीटीवी जांच के बाद पता चला कि लाल शर्ट पहने एक लड़का कारोबारी के घर के सामने बार बार चक्कर लगा रहा था. दूसरा शख्स हेमलेट पहनकर उनके घर पर लगातार नजरे टिकाए हुआ था. रात करीब 9 बजे नीरज घर आते हैं और वो अपनी कार से उतरकर घर का गेट खोलते हैं फिर कार को अंदर लेकर जाते हैं. इसके बाद घर का गेट बंद करने बाहर की तरफ आते हैं. बस लुटारे इसी मौके का फायदा उठकर उन पर हमला कर देते हैं. इस पर लुटेरों और नीरज के बीच हाथापाई होती है. लूट की कोशिश को नाकाम होते देख बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं. जिसमें गोली कारोबारी को लग जाती है.  पूरी वारदात कारोबारी नीरज मिश्रा के घर के सामने एक मकान में लगे CCTV में कैद हो गई. 

Advertisement

इलाज के दौरान कारोबारी की मौत 

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास और परिवार के लोग बाहर की आते हैं खून से लतपथ देख नीरज को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही नीरज की मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का दावा कर रही है और जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement