महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा. इसमें उसने लिखा, 'मेरी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया जाए.' पुलिस ने सीए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया है.
दरअसल, सोमवार रात को मुंबई के रहने वाले 45 साल के चिराग वरैया का शव नासिक जिले के इगतपुरी में मौजूद उनसे दोस्त के रिजॉर्ट में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. वह पेशे से सीए था. चिराग ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.
पुलिस को कमरे से मिला सुसाइड नोट
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस रिजॉर्ट पहुंची थी. देखा कि चिराग के शव लटका हुआ है. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. कमरे के तलाशी लेने पर पुलिस को चिराग का लिखा सुसाइड नोट मिला.
पुलिस के मुताबिक, चिराग ने अपने सोसाइट नोट में लिखा था कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए. पुलिस ने चिराग के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी.
चिराग पर लगा था बलात्कार का आरोप
पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी को चिराग पर महिला से रेप का आरोप लगा था. मामले में भांडुप पुलिस की जांच जारी है. वहीं, केस की जांच के दौरान चिराग ने पुलिस से कहा था कि वह पुलिस की पूरी मदद करेगा. जब भी उसे बुलाया जाएगा तब वह थाने आएगा. मामले की अभी जांच चल रही है.
चिराग के हैं दो बच्चे
माना जा रहा है कि उसने इसी घटना की वजह से तनाव में आकर यह कदम उठाया होगा. पुलिस के मुताबिक, चिराग ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी और दो बच्चों का जिक्र किया है. मामले में जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.