कनाडा के क्यूबेक शहर में एक शख्स ने धारदार हथियार से कई लोगों को घायल कर दिया है. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावर शख्स ने 'मध्यकालीन' युग के कपड़े पहने हुए थे.
इस शख्स ने शनिवार की रात धारदार हथियार लेकर कई शख्स पर हमला किया था. हमला पार्लियामेंट हिल इलाके में किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.
इस घटना के कुछ ही देर बाद एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. हमले की घटना सथानीय समय के मुताबिक रात 10.30 के आसपास की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से क्यूबेक पार्लियामेंट बिल्डिंग के बाहर पुलिस की गाड़ियां तैनात कर दी गई है.
बता दें, इससे पहले गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर में भी एक ऐसी ही घटना घटी थी. जब हमलावर ने अपने चाकू से एक महिला का सिर कलम कर दिया था और चर्च के बाहर 2 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.