scorecardresearch
 

कनाडा: ट्रक से मुस्लिम परिवार को कुचलने वाले पर आतंकवाद का केस, 21 जून को अगली सुनवाई

कनाडा के ओंटेरियो के लंदन शहर में एक मुस्लिम परिवार को पिकअप ट्रक से कुचलने वाले 20 साल के शख्स पर अब आतंकवाद से जुड़े आरोप भी लगाए गए हैं.

Advertisement
X
हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई (फाइल फोटो)
हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल के शख्स पर पिकअप ट्रक से कुचलने का आरोप
  • सिर्फ मुस्लिम परिवार होने के नाते युवक ने कुचल दिया था
  • हादसे में 4 की मौत हुई, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

कनाडा के ओंटेरियो के लंदन शहर में एक मुस्लिम परिवार को पिकअप ट्रक से कुचलने वाले 20 साल के शख्स पर अब आतंकवाद से जुड़े आरोप भी लगाए गए हैं. प्रॉसीक्यूशन ने सोमवार (14 जून) को यह जानकारी दी. आरोपी नेथेलियन वेल्टमैन के खिलाफ पहले चार हत्याओं और एक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अब इसमें आतंकवाद से जुड़े आरोप भी जोड़ दिए गए हैं.

Advertisement

वेल्टमैन ने इस परिवार को सिर्फ इसलिए अपने ट्रक से कुचल डाला था क्योंकि यह एक मुस्लिम परिवार था. पुलिस के मुताबिक वेल्टमन पीड़ित परिवार को पहले से नहीं जानता था. 

मुस्लिम परिवार के जिन चार सदस्यों की इस हमले में मौत हुई थी वो तीन पीढ़ियों से जुड़े थे- सबसे बड़ी सदस्य तलत (74 साल), उनके बेटे सलमान अफजाल (46 साल), बहू मदीहा सलमान (44 साल) और पोती युमना (15 साल). परिवार का सबसे छोटा सदस्य फाएज (9 साल) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कनाडाः स्कूल कैंपस में मिले 215 बच्चों के शव, रडार ने बताई जमीन में दफन हॉरर की सच्चाई

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में कहा, "फेडरल और प्रोविंशियल अटॉर्नी जनरलों ने आतंकवाद से जुड़े आरोपों की कार्रवाई शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. हत्याएं और हत्या का प्रयास भी आतंकवादी गतिविधि को दर्शाता है."  

Advertisement

इस घटना से पहले वेल्टमैन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. न ही उसके किसी गैर कानूनी संगठन या समूह से जुड़े होने के कोई सबूत हैं. वेल्टमेन ने वीडियो लिंक के जरिए से कोर्ट को बताया कि उसके पास कोई वकील नहीं है. उसने अभी तक कोर्ट में याचिका दायर नहीं की है. वेल्टमैन को 21 जून को अदालत में फिर से पेश होना है. 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस घटना को ‘आतंकवादी कार्रवाई’ करार दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement