scorecardresearch
 

नरभक्षी हत्यारे को उम्रकैद की सजा, तीन लोगों को पहले चाकू से गोदकर मारा और फिर...

इस नरभक्षी हत्यारे (Cannibal Killer) ने तीन लोगों की चाकू हत्या करने के बाद उनका मांस वोडका (Vodka) के साथ खाया था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या के बाद मांस खाता था शख्स
  • कोर्ट न सुनाई उम्रकैद की सजा

रूस में एक शख्स को तीन लोगों की हत्या (Murder) के मामले में उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई. इस नरभक्षी हत्यारे (Cannibal Killer) ने तीन लोगों की चाकू से हत्या करने के बाद उनका मांस वोडका (Vodka) के साथ खाया था.

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के व्लादिमीर यादने (Vladimir Yadne) ने गाज़-सेल के सुदूर साइबेरियाई इलाके में एक रात में दो पुरुषों और एक महिला की हत्या कर दी थी. यादने न सिर्फ लोगों को मारता था, बल्कि उनके कच्चे मांस के साथ वोडका पीता था.

घटना इसी साल मार्च के महीने की है, जब यादने ने एक महिला (59) और उसके पुरुष दोस्त (51) के साथ बहस होने पर दोनों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि दोनों की हत्या के बाद यादने के मन में इंसानी मांस खाने की इच्छा हुई. 

इस मामले में आपराधिक न्याय विभाग के प्रमुख इन्ना नोसोवा ने कहा, "उसने (यादने) मारे गए लोगों के मांस का स्वाद लेने का फैसला किया. वह शराब लेकर आया और शव के मांस के साथ उसे पीने लगा." रिपोर्ट में कहा गया कि उसने मांस पकाकर नहीं, बल्कि कच्चा ही खाया. 

Advertisement

एक और हत्या की और मांस खाया!

बताया गया कि व्लादिमीर यादने ने उसी रात दूसरी जगह जाकर 52 वर्षीय एक और व्यक्ति की हत्या की थी. हत्या के बाद उसने शव का मांस भी खाया. तीन हत्याओं के बाद पुलिस ने यादने को गिरफ्तार कर लिया, जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसे कोर्ट में पेश में किया गया, जहां हाल ही में उसे आजीवन कारावास की सजा काटने का आदेश दिया गया. 

Advertisement
Advertisement