शौच करने जा रही दो महिलाओं को कार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद कार पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. ग्रामीणों की मदद से कार सवार तीन लोगों को गड्ढे से निकाला गया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को घंटों जाम रखा.
घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के घेघीया गांव की है. जहां सड़क किनारे शौच करने जा रही दो महिलओं को कार टक्कर मारते हुए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. ग्रामीणों की मदद से कार सवार तीन लोगों और दोनों महिलाओं को निकाला गया. दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी. वहीं कार सवार तीनों लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मोहनिया कोचस पथ को मुआवजे की मांग को लेकर घंटों जाम रखा.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और जोनल अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां प्रत्येक व्यक्ति को चार-चार लाख रुपए देने का वादा किया गया. जिसके तीन घंटे बाद जाम को हटाया जा सका.
कार से टक्कर लगने से दो महिलाओं की मौत
घेघीया गांव के ग्रामीण सुदर्शन बताते हैं कि दोनों महिलाएं शौच के लिए जा रही थीं. तभी सड़क पर कार वाले ने टक्कर मार दी. हम लोग अभी सड़क को जाम किए हैं. हम लोगों की मांग है 5 लाख रुपए मुआवजा प्रशासन तुरंत दे. कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया गया है.
ग्रामीण कृष्णा चौधरी बताते हैं कि मेरी पत्नी शौच के लिए जा रही थी. रॉन्ग साइड से कार वाले ने टक्कर मार दी. दोनों महिलाएं को मौत हो गई है. हम लोग की मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जो सरकार की तरफ से मिले. मोदी सरकार ने जो सड़क दुर्घटना में मृतकों को रुपए देने की बातें कही हैं वही हमारी मांग है.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मोहनिया जोनल अधिकारी राजीव कुमार बताते हैं कि मुआवजा के रूप में इन लोगों को अनुग्रह अनुदान की राशि आपदा की तरफ से प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपए मिलेंगे. महिलाएं शौच के लिए जा रही थीं. तभी एक कार ने टक्कर मार दी. दोनों महिलाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.