बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली कार की टक्कर के बाद हुई कहासुनी में एक सिरफिरे शख्स ने एक साथ कई लोगों पर कार चढ़ा दी. यह घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार शख्स की किसी लड़के से बहस हो रही है. थोड़ी देर बाद कार चालक बाहर निकलता है और मौके पर मौजूद कुछ लोगों से बहस करता है. फिर कार के अंदर बैठता है और गली में खड़े 4-5 लोगों पर गाड़ी चढ़ा देता है.
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी गाली में पहले बाइक सवार से बहस करता है और उसकी बाइक पर कार से टक्कर मारता है. इसके दोनों की बीच बहस शुरू हो जाती है. गली के कुछ लोग बढ़ते मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन दोनों के बीच बहस होती रही है. बाइक सवार पैदल आगे की तरफ जाने लगता है. लेकिन दूसरा वाला शख्स पीछे से कई लोगों पर कार चढ़ा देता है. शुक्र की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. घायलों को नरेला के SRHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देखें Video:-
यह वारदात 26 अक्टूबर को अलीपुर इलाके में हुई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ IPC-307 यानी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी क्रेटा कार DL11CC5771 में सवार था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.