छत्तीसगढ़ के जशपुर के पत्थलगांव में शुक्रवार दोपहर को दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों को पीछे से अचानक आ रही कार ने कुचल दिया. इस घटना में एक की जान चली गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बबलू विश्वकर्मा (21) और शिशुपाल साहू (26) से हुई है. पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी गांजा तस्कर हैं.
घटना के बाद आईजी सरगुजा रेंज के अजय यादव ने 'आजतक' से बात की और कहा कि दोनों आरोपी लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त थे. फिलहाल, दोनों उड़ीसा से मध्य प्रदेश गांजा की तस्करी करने जा रहे थे और इसीलिए छत्तीसगढ़ पार कर रहे थे. आईजी ने बताया कि पत्थलगांव थाने के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ दुर्घटना नहीं, बल्कि गैर-इरादतन हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मृतक की पहचान गौरव अग्रवाल (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार दो लोग बबलू विश्वकर्मा (21) और शिशुपाल साहू (26) पड़ोसी मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं, जिन्हें बाद में शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दोनों गांजे की तस्करी कर रहे थे और पीछा करने के दौरान सबूत मिटाने के लिए एसयूवी को खुद ही आग लगा ली. कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में लोग पत्थलगांव थाने के बाहर जमा हो गए.
सीएम बघेल ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को 'दुखद और हृदय विदारक' करार देते हुए कहा कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जो प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए थे. बघेल ने ट्वीट किया, "जांच के आदेश दिए गए हैं. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. सभी के साथ न्याय होगा. दिवंगत आत्मा को शांति मिले. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
मृतक के परिजन को मिले 50 लाख रुपये: रमन सिंह
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. उन्होंने घटना का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, "यह वीडियो बहुत दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ में ड्रग माफियाओं को किसी का डर नहीं है. क्या धार्मिक जुलूसों को अब ऐसे कुचला जाएगा? जशपुर के एसपी (पुलिस अधीक्षक) को तत्काल हटाया जाए. मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाए.''