scorecardresearch
 

नोएडा में भी कंझावला जैसा कांड, कार से घसीटे जाने के बाद हुई डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत

एक जनवरी 2023 की रात दिल्ली के अंजलि वाले मामले की तरह ही नोएडा में भी कार चालक ने डिलीवरी बॉय को घसीटा था. 14 ए फ्लाईओवर पर कार चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. फिर शनि मंदिर तक कार से घसीटते हुए ले गया था. हादसे में डिलीवरी बॉय की भी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

जिस रात दिल्ली में कंझावला कांड हुआ था, उसी रात नोएडा में भी ठीक वैसा ही एक सड़क हादसा हुआ था. इस केस में कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई थी. टक्कर मारने के बाद कार चालक डिलीवरी बॉय को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी की रात को फेज 1 थाने के अंतर्गत 14A फ्लाईओवर पर कार चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी थी. रात एक बजे हुई इस घटना में टक्कर मारने वाले कार चालक ने 14A फ्लाईओवर से लेकर शनि मंदिर तक तक डिलीवरी बॉय को घसीटा भी था.

इस मामले में पीड़ित परिवार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई और कार का पता लगा रही है.

ग्रेटर नोएडा में भी लड़कियों को मारी गई थी टक्कर

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर की रात को नशे में धुत सेंट्रो सवार तीन युवकों ने बाजार से सामान लेकर घर जा रही तीन छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी थी. इसके बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए थे. घटना में बिहार की रहने वाली छात्रा स्वाति सिंह की गंभीर घायल हुई थी.

Advertisement

स्वाति ब्रेन हेमरेज होने कारण वह कोमा में चली गई है. उसके दाहिने पैर में 5 फ्रैक्चर भी आए हैं. उसके इलाज के लिए दोस्त चंदा जुटा रहे हैं. वहीं, उसके साथ मौजूद दो अन्य लड़कियां को भी चोट आई थीं. घायल लड़कियों ने बताया था कि उनको पीछे से सेंट्रो कार ने बहुत तेज टक्कर मार दी थी.

दिल्ली का कंझावला मामला

नए साल की रात में दिल्ली के कंझावला इलाक में युवती की लाश मिली थी. उसे कार सवारों ने कई किमी तक घसीटा था. स्कूटी पर जा रही अंजलि नाम की युवती को कार सवारों ने टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने के कारण अंजलि कार के नीचे फंस गई थी. 

इसके बाद कार सवारों ने उसे कई किमी तक घसीटा. घटना में अपनी जान गंवाने वाली अंजलि के शरीर के हालत यह हो गई थी कि उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था. पैरे गायब हो गए थे. पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. इस घटना के कई वीडियो भी सामन आए हैं, इनमें अंजलि का शव कार के नीचे फंसा हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement