scorecardresearch
 

दिल्लीः शरजील उस्मानी के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
शरजील उस्मानी सीएए विरोध में उभर कर आया था. (फाइल फोटो)
शरजील उस्मानी सीएए विरोध में उभर कर आया था. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लक्ष्मी नगर थाने में FIR दर्ज
  • भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप
  • बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिकायत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है. उस पर ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. बीजेपी नेता की शिकायत पर दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में शरजील उस्मानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

शरजील उस्मानी ने हाल ही में कुछ ट्वीट किए थे, जिनको लेकर विवाद हो गया था. आरोप ये भी लगा कि शरजील ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले ट्वीट किए हैं. इसके बाद बीजेपी नेता नवीन कुमार की शिकायत पर दिल्ली में शरजील उस्मानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है.

जानें, कौन है शरजील उस्मानी जिसके बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में बवाल मच गया है

शरजील उस्मानी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है और उनके पिता तारिक उस्मानी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. वो एएमयू में बीए की पढ़ाई कर रहा था. 2018 में इसने पढ़ाई तो छोड़ दी, लेकिन छात्रों का साथ नहीं छोड़ा और विवाद के चलते लगातार चर्चा में बना हुआ है. दिसंबह 2019 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बाबरी से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद शरजील चर्चा में आया था.

Advertisement

इसके बाद जब एएमयू में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, तो शरजील उस्मानी इसका प्रमुख चेहरा बन गया. शरजील पर अक्सर भड़काऊ और विवादित बयान या ट्वीट करने के आरोप लगते रहे हैं. उसके खिलाफ देश के कई थानों में मामले दर्ज हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement