scorecardresearch
 

महंत-चेले को बंधक बना 7 लाख कैश और गोल्ड की लूट, CCTV में कैद हुए तो रिकॉर्डर ही खींच ले गए लुटेरे

Haryana News: बाबा राजपुरी डेरे में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लेकिन शातिर लुटेरे जाते-जाते डीवीआर यानी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर ही निकाल कर ले गए.

Advertisement
X
लुटेरों ने डेरे की अलमारी तक तोड़ डाली.
लुटेरों ने डेरे की अलमारी तक तोड़ डाली.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेले-महंत को कमरे में बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम
  • डेरे में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर भी ले गए साथ

हरियाणा के कैथल स्थित बाबा राजपुरी डेरे में लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. अज्ञात लुटेरे चेले और महंत को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये कैश और 4 सोने की अंगूठियां लेकर चंपत हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जिले के बाबा लदाना स्थिति बाबा राजपुरी डेरे में सोमवार रात चार-पांच लोग मुंह पर कपड़ा लपेटकर घुस आए. जहां महंत और चेले को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये नगद और 4 सोने की अंगूठियां लूट ले गए. बताया गया कि बदमाशों ने पहले बाबा और चेले को बांध दिया और फिर तोड़फोड़ करते हुए मंदिर में बॉक्स से 7 लाख रुपये निकाले. साथ ही चार सोने की अंगूठियां निकाली लीं. 

संगतपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश कुमार ने बताया कि लुटेरे कुछ गल्ले और माला का कैश चुराकर ले गए. घटना सीसीटीवी में कैद जरूर हो गई थी, लेकिन शातिर लुटेरे डीवीआर भी चुराकर अपने साथ ले गए. घटना रात के करीब 1 बजे की है.  पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद संगतपुरा चौकी इंचार्ज रमेश कुमार पहुंचे और मुआयना किया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement