दिल्ली पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम (WFH) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपी नकली जॉब पोर्टल के जरिए घर से काम की पेशकश करते थे फिर काम के नाम पर ऐसे टारगेट दिए जाते थे, जिसे पूरा ही ना किया जा सके. इसके बाद आरोपी सजा के नाम पर उगाही करते थे. पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम यूनिट में बीते कुछ समय से लगातार शिकायत मिल रही थी. इसमें आरोप लगाया जा रहा था कि कुछ वेबसाइट लोगों को वर्क फ्रॉम होम के नाम पर जॉब देकर ठगी करने में लगी हुई हैं. लिहाजा आरोपी इतना टारगेट दे देते हैं जो कि पूरा ही नहीं हो सकता, फिर काम पूरा न होने पर उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी देते हैं. और पैसों की उगाही करते हैं.
इन वेबसाइटों से जाल में फंसाते थे
पुलिस ने बताया कि theresumesearch.com, jobsearchnet.in और resumetofill.com सरीखी वेबसाइटों से लोगों को धोखा दिया जा रहा था.
कई लोगों ने की थी शिकायत
दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ (IFSO) यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि देशभर से आ रही इसी तरह की शिकायतों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर पड़ताल की गई, इसमें पता चला कि विभिन्न पीड़ितों ने 60 से अधिक शिकायतें दर्ज की हैं.
पुलिस ने ये किया बरामद
डीसीपी मल्होत्रा ने बताया कि तकनीकी जांच और ह्यूमन इंटेलिटेंस के आधार पर आईएफएसओ की टीम ने चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों के कब्जे से 04 मोबाइल फोन, बैंक खातों की पासबुक बरामद की गई है.
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने घर से काम करने वाले लोगों की तलाश में रिज्यूम जुटाए. लोगों को नौकरी की पेशकश की. कैंडिडेट्स को मुश्किल काम कम सयम में पूरा करने का टारगेट दिया, ऐसा न करने पर बड़ी मात्रा में जुर्माना लगाया.