बिहार में खुलेआम गुंडागर्दी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दवा दुकानदार ने युवक से उधारी के 1450 रुपये लौटाने की बात कही थी. मगर, दुकानदार की बात से गुस्साए युवक ने दबंगई दिखाते हुए उस पर राइफल तान दी. इसके बाद उसको जमकर पीटा. घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.
पीड़ित दुकानदार ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. दरसअल, शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके के पटेल नगर में दवा दुकान है. बताया गया कि एक व्यक्ति पर दवा दुकानदार का 1450 रुपये उधार था. दुकानदार ने युवक को टोकते हुए उससे उधारी चुकाने को कहा. इस बात पर युवक नाराज हो गया.
देखें वीडियो...
तान दी दुकानदार पर राइफल, मारपीट की
उधारी की रकम मांगे जाने के कारण युवक नाराज हो गया और दबंगई दिखाते हुए घर से अपनी राइफल लेकर आ गया. इसके बाद उसे आरोपी ने दुकानदार पर तान दिया. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक आता है और राइफल लोड करता था.
उसके पास दो लड़के भी नजर आ रहे हैं. दुकानदार को गालियां देते हुए युवक उस पर राइफल तान देता है. आस-पास और भी लोग मौजूद होते हैं सभी यह देखकर हैरान रह जाते हैं. काफी देर तक युवक राइफल दुकानदार पर ताने हुए खड़ा रहता है.
इसी बीच एक व्यक्ति आता है और दबंगई दिखा रहे युवक को वहां से दूर करता था. साथ ही उसके साथ मौजूद लोगों को भी दुकान से बाहर निकालता है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित दवा दुकानदार ने दबंगई दिखाने वाले युवक के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई है. साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.