scorecardresearch
 

दुकानदार ने मांगे दवा की उधारी के पैसे, दबंगई दिखाते हुए युवक ने तान दी राफइल, Video

पटना में दवा व्यवसाई को युवक से उधारी मांगना भारी पड़ गया. आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए दुकानदार पर राफइल तान दी और उसके साथ मारपीट भी की. काफी देर तक दबंगई दिखाने वाला युवक हंगामा करता रहा. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
उधारी मांगने पर युवक ने दुकानदार पर तानी राइफल.
उधारी मांगने पर युवक ने दुकानदार पर तानी राइफल.

बिहार में खुलेआम गुंडागर्दी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दवा दुकानदार ने युवक से उधारी के 1450 रुपये लौटाने की बात कही थी. मगर, दुकानदार की बात से गुस्साए युवक ने दबंगई दिखाते हुए उस पर राइफल तान दी. इसके बाद उसको जमकर पीटा. घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

Advertisement

पीड़ित दुकानदार ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. दरसअल, शहर के शास्त्री नगर थाना इलाके के पटेल नगर में दवा दुकान है. बताया गया कि एक व्यक्ति पर दवा दुकानदार का 1450 रुपये उधार था. दुकानदार ने युवक को टोकते हुए उससे उधारी चुकाने को कहा. इस बात पर युवक नाराज हो गया.

देखें वीडियो...

तान दी दुकानदार पर राइफल, मारपीट की

उधारी की रकम मांगे जाने के कारण युवक नाराज हो गया और दबंगई दिखाते हुए घर से अपनी राइफल लेकर आ गया. इसके बाद उसे आरोपी ने दुकानदार पर तान दिया. पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक आता है और राइफल लोड करता था. 

उसके पास दो लड़के भी नजर आ रहे हैं. दुकानदार को गालियां देते हुए युवक उस पर राइफल तान देता है. आस-पास और भी लोग मौजूद होते हैं सभी यह देखकर हैरान रह जाते हैं. काफी देर तक युवक राइफल दुकानदार पर ताने हुए खड़ा रहता है. 

Advertisement

इसी बीच एक व्यक्ति आता है और दबंगई दिखा रहे युवक को वहां से दूर करता था. साथ ही उसके साथ मौजूद लोगों को भी दुकान से बाहर निकालता है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित दवा दुकानदार ने दबंगई दिखाने वाले युवक के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई है. साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement