scorecardresearch
 

बिहार के हाजीपुर में रेलवे का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI का एक्शन

बिहार के हाजीपुर से सीबीआई ने रेलवे के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हाजीपुर से सीबीआई ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) अभय कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Advertisement
X
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की टीम ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर (बिहार) के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) अभय कुमार के ठिकाने पर रेड की. सीबीआई ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने अभय कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर बिहार के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) अभय कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत आई थी. इस शिकायत के आधार पर सीबीाई ने अभय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ कंट्रोलर (ऑपरेटिंग) अभय कुमार ने उसके बेटे को रेलवे में भर्ती कराने के लिए तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक अभय कुमार ने अपने संपर्क का इस्तेमाल कर उसके बेटे को चपरासी के पद पर रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए तीन लाख रुपये मांगे थे.

शिकायतकर्ता के मुताबिक रिश्वत की रकम किश्तों में देनी थी. बताया जाता है कि शिकायतकर्ता को रिश्वत के 50 हजार रुपये अभय कुमार को देने थे और इसकी जानकारी भी शिकायतकर्ता ने सीबीआई अधिकारियों को दी. जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता ने ट्रैप बिछाकर अभय कुमार को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. 

Advertisement

सीबीआई ने अभय कुमार को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया. गौरतलब है कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के ठिकानों पवर छापेमारी और गिरफ्तारी से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. रेलवे के कर्मचारियों में सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद तरह-तरह की चर्चा थी.

 

Advertisement
Advertisement