केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को अवैध खनन मामले की चल रही जांच के तहत देश के कई राज्यों में करीब 15 स्थानों पर तलाशी ली है. जांच एजेंसी की ओर से की गई तलाशी में ईसीएल के तत्कालीन अधिकारियों के परिसर भी शामिल हैं, जिनमें तत्कालीन दो जनरल मैनेजर (वर्तमान और एक सेवानिवृत्त), मैनेजर (सुरक्षा), इंस्पेक्टर (सुरक्षा) और कोलियरी एजेंट आदि शामिल हैं.
सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को छापेमारी के दौरान वर्तमान महाप्रबंधक (GM) के परिसर से 20 लाख रुपये की नकद राशि के अलावा आभूषण और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. अन्य आरोपियों के कब्जे से संपत्ति के दस्तावेज, लॉकर की चाबी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.
इसे भी क्लिक करें --- लाइसेंस घोटाला: दिल्ली-जम्मू कश्मीर में 40 जगहों पर CBI की छापेमारी, IAS अफसरों के घर भी शामिल
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पिछले साल 27 नवंबर को 6 आरोपियों और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ ईसीएल, आसनसोल और उससे सटे निजी भूमि के लीजहोल्ड क्षेत्रों में अवैध खनन और कोयले की चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया था.
साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि यह घोटाला करोड़ों रुपये का है. इससे पहले कई राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली गई थी. शुरुआती जांच के दौरान एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.