scorecardresearch
 

इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के दौरान महिलाओं से चेन स्नेचिंग, पटना पुलिस के उड़े होश

इस्कॉन मंदिर के उद्धाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वीवीआईपी पहुंचे थे. इस बीच मंदिर में कुछ ऐसे शातिर गैंग सक्रिय हो गए, जो लगातार महिलाओं को निशाना बना रहा था.

Advertisement
X
इस्कॉन मंदिर लोकार्पण के बाद चेन स्नैचिंग की घटना
इस्कॉन मंदिर लोकार्पण के बाद चेन स्नैचिंग की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना में 100 करोड़ की लागत से बना है इस्कॉन मंदिर
  • चेन स्नेचिंग गैंग की एक महिला गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में 100 करोड़ रुपये की लागत से भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण हुआ है. यह मंदिर 12 वर्षों में बनकर तैयार हुआ. इस्कॉन मंदिर के उद्धाटन होते ही मंदिर में हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल उद्धाटन समारोह में भाग लेने पहुंचीं दर्जनों महिलाओं के जेवर गायब हो गए. इस घटना ने मंदिर प्रशासन के साथ पुलिस के होश उड़ा दिए हैं.

Advertisement

इस्कॉन मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 3 मई को हुई. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आए. मंदिर के उद्धाटन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई वीवीआईपी पहुंचे थे. इस बीच मंदिर में कुछ ऐसे शातिर गैंग सक्रिय हो गए, जो लगातार महिलाओं को अपना निशाना बना रहा था. पश्चिम बंगाल के इस चेन स्नेचर गैंग ने भीड़ का फायदा उठाते हुए दर्जनों महिलाओं के गले से चेन निकाल लिया.

यह घटना उस वक्त हुई, जब मंदिर का उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद आम लोगों के लिए मेन गेट खोला गया. बाहर खड़ी लोगों की भीड़ मंदिर में प्रवेश करने लगी, उसी समय गैंग ने इसका फायदा उठाया और 15 महिलाओं के गले से चेन झपट लिए.

शास्त्री नगर की रहने वाली अंशु बरनवाल के गले से सोने की चेन काटकर जब एक महिला भाग रही थी, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिर उसे महिला पुलिस के हवाले किया गया. पूछताछ में पकड़ी गई महिला ने अपने को पश्चिम बंगाल के हुगली का निवासी बताया. उसका नाम शिवानी राव है. मंगलवार देर रात मामला कोतवाली थाने पहुंचा, जहां आठ महिलाओं ने चेन गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

पटना पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा संदिग्ध महिला से पूछताछ की. देर रात तक पुलिस ने होटलों को खंगाला. पुलिस को शक है कि पश्चिम बंगाल से आया एक गिरोह जिसमें ज्यादातर महिलाएं हैं, उसी ने इस घटना को अंजाम दिया.

 

Advertisement
Advertisement