राजस्थान के धौलपुर में इन दिनों एक डकैत और विधायक की जुबानी जंग चर्चा का विषय बनी हुई है. डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल हुआ तो विधायक मलिंगा ने भी उसे चैलेंज कर दिया. डकैत जगन का दूसरा वीडियो वायरल होने के बाद विधायक मलिंगा ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुकाबला करे. विधायक ने कहा है कि डकैत जगन में इतनी पीतल भर दूंगा कि डॉक्टर पोस्टमार्टम करते वक्त बोलेगा कि थोड़ी सी जगह तो छोड़ देते.
बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने जगन गुर्जर की ओर से दूसरा वीडियो जारी किए जाने के बाद देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद विधायक ने कहा है कि पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो जनता पुलिस के खिलाफ होगी. डकैत जगन गुर्जर को चोर बताते हुए विधायक ने कहा कि उसकी पत्नी के भाई का मर्डर कोली समाज के एक युवक ने किया था जिसका वो (जगन) कुछ नहीं बिगाड़ पाया.
ये भी पढ़ें- राजस्थानः कांग्रेस MLA की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 4 गिरफ्तार, घेराबंदी कर दबोचा
मलिंगा ने जगन पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके पिता के साथ एक महिला ने अभद्रता की. चाय वाले ने जगन का सिर फोड़ दिया. जब इन लोगों का जगन कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो मेरा क्या करेगा. घर से पुलिस हटाने के मामले में बाड़ी विधायक ने कहा कि मुझे सरकार ने सुरक्षा देने के लिए कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया. मेरे घर कोई पुलिस प्रशासन नहीं है. जगन चाहे जब आ जाए. विधायक ने कहा कि मैं खुले में घूम रहा हूं लेकिन वह छिप कर रजाई में बैठा है. अगर मर्द का बच्चा है तो मेरे सामने आए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: कांग्रेस विधायक को हत्या की धमकी देते डकैत का वीडियो आया सामने
धौलपुर जिले के 15 हजार के इनामी कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की ओर से बाड़ी विधानसभा सीट से सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक वीडियो वायरल किए जाने के बाद अब सियासत गर्माने लगी है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी एवं सुमावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजब सिंह और रविंद्र सिंह भिडोसा ने विधायक के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है.
बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
जगन गुर्जर के वीडियो को लेकर अब सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने कांग्रेस विधायक पर जगन से ताल्लुकात के आरोप लगाए हैं. बाड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने जगन की ओर से वीडियो में विधायक को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की और साथ ही ये भी जोड़ा कि पंचायत चुनाव में भी जगन डकैत विधायक मलिंगा के साथ था. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये दो बाहुबलियों की लड़ाई है. एक जंगल का बाहुबली है तो दूसरा विधानसभा क्षेत्र का.
जसवंत गुर्जर ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को खत्म बताया और कहा कि विधायक मलिंगा ने डकैत जगन से धमकी दिलवाने के आरोप मुझपर लगाए थे जो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. अपराधी किसी जाति या धर्म का नहीं होता. वह सिर्फ अपराधी होता है. जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि इस घटना में अगर उनका कहीं से भी संबंध पाया गया तो राजनीति की बात तो दूर, धौलपुर छोड़ दूंगा. पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा सचिन पायलट 35 करोड़ लेकर आते हैं वो विधायक मालिंगा ने लिए नहीं लेकिन नरेगा में पैसे ले रहे और भ्रष्टाचार कर रहे.
एमपी के मंत्री पर संरक्षण देने का आरोप
डकैत जगन गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप मध्य प्रदेश के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पर कांग्रेस के नेताओं ने लगाए थे. इन आरोप को निराधार बताते हुए कंसाना ने दावा किया है कि उनकी कॉल डिटेल भी निकलवाई जा सकती है. उनका डकैत से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि 22 जनवरी 2022 को 15 हजार रुपये के इनामी कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने वीडियो जारी कर बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.