उत्तर प्रदेश के चंदौली में कौशर नाम का युवक अपने दोस्त की प्रेमिका का एमएमएस बनाकर दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था. युवक को उसके दोस्तों ने समझाया भी, लेकर वह नहीं माना तो हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि युवक को उसके दोस्तों ने पहले शराब पिलाई, जब वह नशे में हो गया तो खेत में ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
दरअसल, शुक्रवार सुबह चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में कौशर उर्फ डब्बल नाम के युवक का शव खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कौशर की हत्या के पीछे उसी के दोस्तों का हाथ हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि कौशर के दोस्त शाहनवाज और शहाबुद्दीन उसके साथ गुरुवार की रात दिखे थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कौशर के दो दोस्तों शाहनवाज और शहाबुद्दीन को पकड़ लिया. पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई.
मृतक ने बना लिया था आरोपी की गर्लफ्रेंड का MMS
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि कौशर ने गांव के शाहनवाज और उसकी गर्लफ्रेंड का MMS बना लिया था. उसी के आधार पर वह दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था.
शाहनवाज और उसके दोस्त शहाबुद्दीन ने कौशर को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कौशर नहीं माना. वह लड़की को ब्लैकमेल कर उससे संबंध बनाना चाह रहा था. इसी को लेकर शाहनवाज और उसके दोस्त शहाबुद्दीन ने मिलकर कौशर की हत्या की साजिश रच डाली.
शराब पिलाई, नशे में होने के बाद खेत में ले जाकर कर दी हत्या
गुरुवार रात कौशर, शाहनवाज और शहाबुद्दीन ने साथ बैठकर शराब पी. इसके बाद जब कौशर नशे में हो गया तो उसे खेत की तरफ ले गए और शाहनवाज और शहाबुद्दीन ने मिलकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने शाहनवाज और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कौशर नाम के युवक की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. युवक ने एक महिला का वीडियो बना लिया था. वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था. महिला से संबंध को लेकर युवक की हत्या कर दी गई.