scorecardresearch
 

चलती ट्रेन में सांप दिखाकर मांग रहे थे पैसे, यात्रियों की शिकायत पर RPF ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में रेल यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ ने तीन संपेरों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिली थी कि ट्रेन में तीन संपेरे खतरनाक प्रजाति के सांप दिखाकर यात्रियों से पैसे ले रहे हैं. इसके बाद जब ट्रेन रुकी तो आरपीएफ ने संपेरों को ट्रेन उतारकर उनके खिलाफ एक्शन लिया.

Advertisement
X
RPF ने संपेरों को किया गिरफ्तार.
RPF ने संपेरों को किया गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ ने तीन संपेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास तीन कोबरा और दो अन्य प्रजाति के सांप थे. आरपीएफ के अनुसार, यात्रियों ने शिकायत की थी कि चलती ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर यह संपेरे पैसे ले रहे थे. आरपीएफ ने तीनों संपेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं उनके पास से बरामद सांप वन विभाग को सौंप दिए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ के मुताबिक, कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन के यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि ट्रेन में कुछ संपेरे हैं, जो सांप दिखाकर पैसे ले रहे हैं. संपेरों के पास खतरनाक कोबरा हैं, जिसकी वजह से यात्रियों में दहशत का माहौल है.

शिकायत के बाद जब ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से तीनों संपेरों को उतारकर हिरासत में ले लिया. पूछताछ में संपेरों ने आरपीएफ को बताया कि वह सांपों को दिखाकर अपनी आजीविका कमाते हैं. वहीं सांपों को देखकर ट्रेन के यात्री भयभीत थे. संपेरों द्वारा वाइल्डलाइफ एक का भी उल्लंघन किया जा रहा था. लिहाजा आरपीएफ ने एक्शन लेते हुए सभी सपेरों को गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग को सूचना दी.

Advertisement

सांपों को वन विभाग की टीम ने किया जब्त

आरपीएफ की सूचना पर वन विभाग की टीम ने संपेरों के पास से सभी सांपों को जब्त कर लिया. आरपीएफ के अनुसार, संपेरों के पास से पांच खतरनाक प्रजाति के सांप बरामद हुए हैं, जिसमें 3 कोबरा और दो अन्य प्रजाति के हैं.

आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुगलसराय से सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12938 आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस में कुछ संपेरे यात्रियों को डरा धमका कर पैसे ले रहे हैं. ट्रेन आने पर उस पर कार्रवाई की गई थी और 3 संपेरों को पकड़ा गया है, उनके पास से पांच सांप मिले हैं.

Advertisement
Advertisement