उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ ने तीन संपेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास तीन कोबरा और दो अन्य प्रजाति के सांप थे. आरपीएफ के अनुसार, यात्रियों ने शिकायत की थी कि चलती ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर यह संपेरे पैसे ले रहे थे. आरपीएफ ने तीनों संपेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं उनके पास से बरामद सांप वन विभाग को सौंप दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ के मुताबिक, कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आसनसोल से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन के यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि ट्रेन में कुछ संपेरे हैं, जो सांप दिखाकर पैसे ले रहे हैं. संपेरों के पास खतरनाक कोबरा हैं, जिसकी वजह से यात्रियों में दहशत का माहौल है.
शिकायत के बाद जब ट्रेन जंक्शन पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से तीनों संपेरों को उतारकर हिरासत में ले लिया. पूछताछ में संपेरों ने आरपीएफ को बताया कि वह सांपों को दिखाकर अपनी आजीविका कमाते हैं. वहीं सांपों को देखकर ट्रेन के यात्री भयभीत थे. संपेरों द्वारा वाइल्डलाइफ एक का भी उल्लंघन किया जा रहा था. लिहाजा आरपीएफ ने एक्शन लेते हुए सभी सपेरों को गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग को सूचना दी.
सांपों को वन विभाग की टीम ने किया जब्त
आरपीएफ की सूचना पर वन विभाग की टीम ने संपेरों के पास से सभी सांपों को जब्त कर लिया. आरपीएफ के अनुसार, संपेरों के पास से पांच खतरनाक प्रजाति के सांप बरामद हुए हैं, जिसमें 3 कोबरा और दो अन्य प्रजाति के हैं.
आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुगलसराय से सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12938 आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस में कुछ संपेरे यात्रियों को डरा धमका कर पैसे ले रहे हैं. ट्रेन आने पर उस पर कार्रवाई की गई थी और 3 संपेरों को पकड़ा गया है, उनके पास से पांच सांप मिले हैं.